राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान के संगरिया की दीप्ति गोयल की हत्या का आरोपी प्रेमिका सूरत से पकड़ा गया

Google Oneindia News

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे के युवती दीप्ति गोयल हत्याकांड का खुलासा हो गया है। उसकी हत्या प्रेमी ने की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस को शनिवार सुबह दीप्ति का शव हरियाणा के धारूहेड़ा में सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसके शरीर में चार गोलियां लगी मिली थी।

झुंझुनूं में बच्चों से कुकर्म, शिक्षक ने एक साल में 12 बच्चों को बनाया हवस का शिकारझुंझुनूं में बच्चों से कुकर्म, शिक्षक ने एक साल में 12 बच्चों को बनाया हवस का शिकार

दिल्ली से कार में रखकर लाया शव

दिल्ली से कार में रखकर लाया शव

पुलिस के अनुसार दिल्ली के द्वारका निवासी हेमंत लांबा ने अपनी प्रेमिका दीप्ति गोयल की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव कार में रखकर लाया और दिल्ली-जयपुर रोड पर धारूहेड़ा के पास पटक दिया था। शनिवार सुबह सूचना पाकर धारूहेड़ा एसएचओ सुधीर कुमार मय जाब्ता नंदरामपुरबास रोड पर रामनगर कॉलोनी के पास घटनास्थल पर पहुंचे और शव की हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे निवासी दीप्ति गोयल के रूप शिनाख्त होने के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू की।

 कार बेचने की फिराक में था हेमंत लांबा

कार बेचने की फिराक में था हेमंत लांबा

उधर, दिल्ली में दीप्ति की हत्या कर शव धारूहेड़ा के पास पटकर आरोपी हेमंत लांबा जयपुर होते हुए सूरत चला गया। सूरत के सरथाणा के योगी चौक के पास में हेमंत कार मेले में चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में था। गाड़ी और आरोपी पर संदेह होने पर मेला संचालक ने पुलिस को फोन करके बताया। सरथाणा पुलिस ने हेमंत को पकड़ लिया। शुरुआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। फिर सख्ती बरती तो सच उगल दिया, जो बेहद खौफनाक था। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया।

 देशी कट्‌टा और चार कारतूस बरामद

देशी कट्‌टा और चार कारतूस बरामद

सरथाणा के पुलिस इंस्पेक्टर तरुण चौधरी ने आरोपी हेमंत लांबा के दोस्त इरफान ने उसे बताया था कि वह सूरत या उसके आसपास गाड़ी बेच सकता है। आरोपी गाड़ी बेचने के लिए ही सूरत आया था और पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी में देशी कट्‌टा और चार कारतूस बरामद हुए हैं। हेमंत लांबा ने दीप्ति की हत्या क्यों की। इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Comments
English summary
hanumangarh sangaria Girl deepti goyal Murder accused hemat Lamba Arrested from surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X