राजस्थान के हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने फांसी पर लटका मिला किसान, वजह चौंकाने वाली
Hanumangarh News in Hindi, हनुमानगढ़। राजस्थान में कर्ज से परेशान एक किसान के जान देने का मामला सामने आया है। किसान ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सामने सोमवार रात को फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक सुरजाराम (48) किकरालिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार सुरजाराम पर एक बैंक का साढ़े सात लाख रुपए का कर्ज था, जिसे माफ करवाने के लिए वह कई दिनों से चक्कर काट रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर जंक्शन पुलिस के एएसआई केसर सिंह मौके पर पहुंचे।
शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है। जिससे उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। माना जा रहा है कि किसान ने मध्यरात्रि में कलेक्ट्रेट पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या की।
हनुमानगढ़ एसपी कालूराम रावत ने बताया कि परिवार की शिकायत पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है, क्योंकि मामला कलेक्टर परिसर का है। वहीं इस मामले में हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन में बताया कि मृतक सुरजाराम उनके पास कभी भी कोई शिकायत लेकर नही आया था। पुलिस जांच कर रही है ।
हनुमान बेनीवाल को लेकर आई बड़ी खबर, मतगणना से पहले दिल्ली रवाना, जानिए वजह