राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान उपचुनाव 2019 में VIRAL हुआ सांसद Hanuman Beniwal के बेटे का यह VIDEO

Google Oneindia News

नागौर। राजस्थान उपचुनाव 2019 के तहत मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस समय दोनों ही जगहों पर चुनाव प्रचार चल रहा है। सबकी नजर खींवसर विधानसभा सीट पर है, क्योंकि यहां पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी आरएलपी से खुद के भाई नारायण लाल बेनीवाल को मैदान में उतारा है।

hanuman beniwal son ashutosh vote appeal video viral
खींवसर सीट सांसद हनुमान बेनीवाल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। इसलिए वे चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच सांसद बेनीवाल के मासूम बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में सांसद के बेटे आशुतोष अपने चाचा नारायण लाल बेनीवाल के लिए राजस्थान उपचुनाव 2019 में वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं।

आशुतोष कह रह रहा है कि 'जैसे मेरे पापा को जिताया वैसे ही अब मेरे चाचा को जिताओ'। सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष का यह वीडियो खींवसर क्षेत्र में हुई एक चुनावी सभा का है। बेटे आशुतोष का चाचा के लिए वोट अपील का ये वीडियो खुद सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। पोस्ट किए गए वीडियो में बेनीवाल ने इस वीडियो को दो दिन पूर्व खींवसर के ग्राम ग्वालू का होना बताया है।

क्या है वायरल वीडियो में

सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष का वायरल हो रहा वीडियो 30 सेकंड का है। इसमें नन्हा सा ये बच्चा हाथों में माइक थामे हुए अपने चाचा के लिए वोट अपील करता हुआ दिख रहा है। भरी जनसभा में आशुतोष कह रहा है, 'जैसे मेरे पापा को जिताया वैसे ही मेरे चाचा को वोट देकर जिताओ'। भतीजे की इस वोट अपील के दौरान चाचा आशुतोष बेनीवाल भी मंच पर ही मौजूद रहे।

मुंबई में भीख मांगने वाला राजस्थान का बिरदीचंद निकला लखपति, बोरियों में भरे मिले रुपए गिनती रह गई पुलिसमुंबई में भीख मांगने वाला राजस्थान का बिरदीचंद निकला लखपति, बोरियों में भरे मिले रुपए गिनती रह गई पुलिस

Comments
English summary
hanuman beniwal son ashutosh vote appeal video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X