राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नागौर सीट से जीत के बाद हनुमान बेनीवाल बोले-'अब राजस्थान के ये मुद्दा उठाऊंगा संसद में', VIDEO

Google Oneindia News

Nagaur election result 2019 news in Hindi, नागौर। लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में से एक नागौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक​तांत्रिक पार्टी ( रालोपा ) के संयोजक हनुमान बेनीवाल चुनाव जीत गए हैं। बेनीवाल ने काग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 1 लाख 78 हजार 825 वोटों से हराया है। हनुमान बेनीवाल को 655496 और ज्योति मिर्धा को 476671 वोट मिले हैं।

hanuman beniwal new mp of nagaur

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वाले हनुमान बेनीवाल ने खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा और नागौर जिले की खींवसर विधानसभा से विधायक चुने गए। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव 2019 आते-आते मौका देखकर चौका लगा दिया और विधायक से सांसद बनने में कामयाब हो गए। हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन किया, जिसके चलते भाजपा ने नागौर सीट बेनीवाल के लिए छोड़ दी, यहां से भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। बदले में हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार किया था।

नागौर सीट: हनुमान बेनीवाल vs ज्योति मिर्धा में मुकाबला रहा रोचक

नागौर सीट: हनुमान बेनीवाल vs ज्योति मिर्धा में मुकाबला रहा रोचक

लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत से ही नागौर सीट ( Hanuman beniwa MP Nagaur ) को प्रदेश की हॉट सीटों में माना जा रहा था और कहा जा रहा था कि मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। हार जीत का अंतर महज 50 से 25 हजार के बीच में रहने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन 23 मई की सुबह आठ बजे से जैसे ही काउंटिंग शुरू हुई और राउंड दर राउंड ईवीएम के वोट काउंट किए जाने लगे तो बेनीवाल ने ऐसी बढ़त ली, जो अंतिम राउंड तक बनी रही। हनुमान बेनीवाल अपने चुनाव प्रचार के दौरान जिस आत्मविश्वास के साथ जीते कर दावे करते थे वे मतगणना में हकीकत बदलते नजर आने लगे। आखिर बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को 1 लाख 78 हजार 825 से हरा दिया।

<strong>Lok Sabha Results 2019 : हनुमान बेनीवाल समर्थकों के लिए आई खुशखबरी, 2 दो दिन पहले PM से की थी मुलाकात </strong>Lok Sabha Results 2019 : हनुमान बेनीवाल समर्थकों के लिए आई खुशखबरी, 2 दो दिन पहले PM से की थी मुलाकात

चुनाव जीतने के बाद यह कहा हनुमान बेनीवाल ने

नागौर सीट से चुनाव जीतने के बाद हनुमान बेनीवाल मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि भाजपा व आएलपी का गठबंधन सफल रहा। कार्यकर्ताओं व आम जनता के विश्वास के बदौलत उनको जीत मिली है, जिसके के लिए वे नागौर लोकसभा सीट की जनता के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि अब तक वे राजस्थान विधानसभा में जनता के मद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन अब लोकसभा में नागौर की जनता के हित से जुड़े मुद्दों को उठाकर नागौर के चुहुँमुखी विकास का प्रयास करेंगे।

<strong>Lok Sabha Results 2019 Rajasthan: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर लगाए कई बड़े आरोप, गड़े मुर्दे भी उखाड़े</strong>Lok Sabha Results 2019 Rajasthan: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर लगाए कई बड़े आरोप, गड़े मुर्दे भी उखाड़े

अब राजस्थान के ये मुद्दे उठाउंगा संसद में-हनुमान बेनीवाल

अब राजस्थान के ये मुद्दे उठाउंगा संसद में-हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बार सुनामी नज़र आई है। यही वजह है कि बीजेपी के उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीते हैं। बीजेपी अपने बलबूते पर बहुमत को हासिल कर सकी है।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अब वे संसद में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना, टोल मुक्त राजस्थान, राजस्थान के युवाओं को सिविल सर्विसेज में नियुक्ति, राजस्थान के किसानों को नई योजनाओं का फायदा दिलवाने के मुद्दे पुरजोर ढंग से उठाएंगे।

<strong>भीलवाड़ा के सुभाष बहेड़िया की PM मोदी से भी बड़ी जीत, पूरे राजस्थान में तोड़ डाला जीत का रिकॉर्ड</strong>भीलवाड़ा के सुभाष बहेड़िया की PM मोदी से भी बड़ी जीत, पूरे राजस्थान में तोड़ डाला जीत का रिकॉर्ड

कुछ लोगों ने की थी भीतरघात की कोशिश

कुछ लोगों ने की थी भीतरघात की कोशिश

बेनीवाल ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों, अनुभवी जनप्रतिनिधियों और हर कार्यकर्ता ने जज्बे के साथ उनकी जीत के लिए प्रयास किए हैं। साथ ही बेनीवाल ने नागौर भाजपा के कुछ चेहरों के बारे में भी कहा कि उन्होंने भीतरघात की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। आलाकमान को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

जाट-राजपूत एकता की शुरुआत

जाट-राजपूत एकता की शुरुआत

बेनीवाल ने राजस्थान में जाट-राजपूत एकता पर बोलते हुए कहा कि नागौर की धरती से जाट-राजपूत एकता की शुरुआत हो गई है। बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जिस बाई चाली सासरिए फिल्म को रिलीज करने बात कही थी। नागौर की जनता ने उस फिल्म को रिलीज कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा बिना कुछ कहे नागौर से निकल भी गई है।

Comments
English summary
Hanuman beniwal Journey From Khinwsar MLA to Nagaur MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X