राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्र को झाड़ा लगाने वाला बाबा सदमे में, कमरे में बंद कर खुद को लगा रहा झाड़ा

Google Oneindia News

डूंगरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को हल्के में लेना एक बाबा (तांत्रिक) को भारी पड़ गया। बाबा के दो दिन सदमे में गुजरे हैं। अब भी बाबा खुद को कमरे में बंद करके बैठा है और खुद पर ही झाड़फूंक भी किए हैं। यह खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच टीम बाबा के पहुंची।

Grandfather, father and son Corona positive In Dungarpur Baba also in tension

पूरे मामले को यूं समझिए कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गांव पारडा सोलंकी में दादा, पिता और पुत्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 27 मार्च को पिता पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके घर के एक किलोमीटर के दायरे में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया।

इंदौर से डूंगरपुर लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने घर के एक किमी के दायरे में लगाया कर्फ्यूइंदौर से डूंगरपुर लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने घर के एक किमी के दायरे में लगाया कर्फ्यू

बीसीएमओ आसपुर डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि 27 मार्च को पिता-पुत्र के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। इसके बाद मेडिकल टीम उनके गांव पहुंची। जांच में पता चला कि पिता पुत्र ने बीमारी के चलते दूसरे दिन गांव पारडाजानी निवासी एक तांत्रिक से झाड़ फूंक करवाया था। इस पर मेडिकल टीम तांत्रिक के घर पहुंची।

उधर, पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर पूरे जिले में फैल गई थी। तांत्रिक बाबा को भी पता चल गई थी। जब टीम तांत्रिक के घर पहुंची तो वह डरा-सहमा एक कमरे में बंद मिला। टीम को बताया कि उसने अनजाने में कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्र के झाड़ा लगा दिया था। जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने का पता चला तब से परेशान हूं और खुद को कमरे में बंद करके बार बार अपने ऊपर ही झाड़ा लगा रहा हूं। मेडिकल टीम ने बाबा के स्वास्थ्य की जांच की और नमूने भेजे।खुद की कोरोना वायरस की रिपोर्ट ​निगेटिव आने की सुनकर बाबा सदमे से बाहर आया, लेकिन उसने खुद को कमरे से बाहर नहीं निकाला।

Comments
English summary
Grandfather, father and son Corona positive In Dungarpur Baba also in tension
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X