राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाक से सोने की तस्करी : बॉर्डर पर राजस्थान में कदम रखते ही पकड़े गए 6 पाकिस्तानी, 26 लाख का सोना जब्त

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News

बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाले थार लिंक एक्सप्रेस के जरिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी की जा रही है। कस्टम अधिकरियों ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सप्ताहभर में दो बड़ी कार्रवाई कर छह यात्रियों से 26 लाख से ज्यादा का सोना जब्त किया है।

Gold smuggling from pakistan to India by thar Link Express,six pak citizens caught


कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आ रहे पाक नागरिक शब्बीर हुसैन से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला एक सोने का बिस्कुट बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य 1,65,000 रुपए आंका गया है। बरामद बिस्कुट को विभाग ने जब्त कर लिया तथा यात्री से 15,000 रुपए की पेनल्टी भी वसूली है।

इन दो पाक नागरिकों को भी पकड़ा

इन दो पाक नागरिकों को भी पकड़ा

इसी तरह दो अन्य पाक नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने सोने की दो-दो चूड़ियां बरामद की हैं, जिन्हें उन यात्रियों से नियमानुसार कस्टम ड्यूटी, जुर्माना लेकर छोड़ा जाएगा। इस प्रकार कुल चार चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम तथा मूल्य 2,63,126 आंका गया है। कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार असिस्टेंट कमिश्नर एमएल शेरा के नेतृत्व में यह बरामदगी कस्टम अधीक्षक संजीव सिंघल एवं निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा की गई।

यह है निर्धारित सीमा सामान लाने की

यह है निर्धारित सीमा सामान लाने की

मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर एमएल शेरा ने बताया कि थार लिंक एक्सप्रेस से भारत में आने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों के सामान के अतिरिक्त 50,000 रुपए मूल्य तक का अन्य सामान निशुल्क ला सकता हैं। पाकिस्तानी नागरिक के लिए यह छूट सीमा 15,000/- रुपए की है, मगर कोई भी यात्री अपने साथ प्रतिबंधित सामान अथवा सोना नही ला सकता है।

इसलिए हो रही सोने की तस्करी

इसलिए हो रही सोने की तस्करी

सहायक कस्टम कमिश्नर एमएल शेरा की मानें तो पाकिस्तान में सोने के भाव तुलनात्मक रूप से कुछ कम होने के कारण थार एक्सप्रेस के यात्री लालच में आ जाते हैं और थोड़े से मुनाफे के चक्कर में अपना बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। कुछ यात्री तो पाकिस्तान में अपना सब कुछ बेचकर भारत मे रहने के उद्देश्य से आते हैं और साथ में डॉलर के स्थान पर सोना लेकर आ जाते हैं, जो कि कस्टम विभाग की जांच में पकड़े जाते हैं।

16 जून को भी पकड़ा था सोना

16 जून को भी पकड़ा था सोना

सीमा शुल्क विभाग ने भारत पाक सीमा पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर बीती 16 जून की रात थार लिंक एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आ रहे तीन पाक-नागरिकों से कुल 700.167 ग्राम सोना बरामद किया था। जिसका बाजार मूल्य 23,27,119/- रुपए आंका गया।

यह कार्रवाई भी कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर एमएल शेरा के नेतृत्व में की गई थी। सोना 10-10 तोले के 5 विदेशी मार्का वाले बिस्कुट तथा, एक कड़ा वजन 81.6 ग्राम और 3 अंगूठियां वजन 35.1 ग्राम के रूप में था, जो कि क्रमशः किशोर कुमार माहेश्वरी पुत्र नवल रॉय, निवासी छाछरो, जिला थारपारकर, सिंध प्रांत, रमेश पुत्र चीना भील, निवासी-रहीमयार खान, पाकिस्तान और कैलाश माली, निवासी पाकिस्तान से बरामद किया गया था। ये तीनों ही पाक नागरिक हैं तथा तस्करी कर सोना भारत मे लाए थे।

कुर्ते और दुप्पटे भी बरामद

कुर्ते और दुप्पटे भी बरामद

इससे पूर्व उसी फेरे में सुबह भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की तलाशी में भी कस्टम अधिकारियों ने एक पाक नागरिक रामचंद्र, निवासी हैदराबाद के सामान की तलाशी में कुल 1 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के करीब 300 लेडिज कुर्ते और 200 लेडिज दुपट्टे बरामद किए, जिनको व्यापारिक मात्रा में होने के कारण सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया और रूपए 52500 का जुर्माना व पेनल्टी वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया।

हजार के नकली नोट भी पकड़े

हजार के नकली नोट भी पकड़े

विभाग ने पिछले दिनों 2 हजार रुपए मूल्य वाले हाई क्वालिटी के 47 नकली नोट भी पकड़े थे, जो भारत सरकार की नोटबन्दी के बाद इस तरह का प्रथम केस था, जिसमें पाक नागरिक रण सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उस मामले की जांच अब नई दिल्ली स्थित एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) कर रही है। आरेापी अभी सेंट्रल जेल, जोधपुर में बंद हैं।

राजस्थान : दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक जिंदा जलाराजस्थान : दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला

Comments
English summary
Gold smuggling from pakistan to India by thar Link Express, six pak citizens caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X