राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस की हैवानियत: थाने में भाभी से गैंगरेप, देवर की पीट-पीटकर ली जान, CI समेत 6 पुलिसकर्मियों पर केस

Google Oneindia News

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाने में चोरी के आरोपी युवक की मौत और मृतक की भाभी के थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद अब 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है।

FIR Against Six Cops including Sardashahar CI for Gangrape in CHuru Rajasthan

सीआईडी सीबी की एएसपी सीमा भारती द्वारा पीड़िता के पर्चा ब्यान लिए गए, जिनके आधार पर सरदारशहर थाने के तत्कालीन सीआई रणवीरसिंह सांई सहित पांच-छह अन्य पुलिसकर्मियों को खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। सीआईडी (सीबी) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा भारती ने पीड़िता का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया है। फिर सीआईडी सीबी के सीआई एसडी संतरा मीणा की रिपोर्ट के आधार पर सरदारशहर पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

तीन स्तर पर होगी जांच

तीन स्तर पर होगी जांच

बता दें कि इस मामले की तीन स्तर पर जांच चल रही है। सरदारशहर एसीजेएम प्रियंकर सिहाग पुलिस थाने में चोरी के आरोपी की मौत की जांच कर रहे हैं, वहीं आईजी रैंक बीकानेर के एएसपी दीपक शर्मा मामले की विभागीय जांच कर रहे हैं। इसके अलावा सरदारशहर थाने में दर्ज हुए गैंगरेप के मामले की जांच सीआईडी (सीबी) की एएसपी सीमा भारती कर रही हैं। इधर, मामले में चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार को एपीओ और सरदारशहर डीएसपी भंवरलाल मेघवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक पूरे प्रकरण में 36 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

<strong>महिला का आरोप: पुलिस ने शराब पीकर पीटा, नाखून उखाड़े, गैंगरेप किया और आंखें फोड़ डाली, एसपी APO </strong>महिला का आरोप: पुलिस ने शराब पीकर पीटा, नाखून उखाड़े, गैंगरेप किया और आंखें फोड़ डाली, एसपी APO

पेट्रोल छिड़कने और करंट लगाने की धमकी

पेट्रोल छिड़कने और करंट लगाने की धमकी

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार पीड़िता ने पर्चा बयान में बताया कि पुलिस थाने में उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार की गई। सरदारशहर थानाधिकारी रणवीरसिंह सांई के इशारों पर पुलिसकर्मियों ने कथित चोरी के सामान रखने के शक में पेट्रोल छिड़कने और करंट लगाने की धमकी देकर गैंगरेप किया।

<strong>बेवफा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवा दी गोली, 3 लाख में दी थी हत्या की सुपारी</strong>बेवफा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवा दी गोली, 3 लाख में दी थी हत्या की सुपारी

पीड़िता ने यूं बयां की पीड़ा

पीड़िता ने यूं बयां की पीड़ा

4 जुलाई : पीड़िता ने बताया कि सुबह दस बजे पुलिस ने गीली लाठी से उसकी पिटाई की। उसके पैर व हाथ के नाखून पिलास से निकाल दिए। पीड़िता का कहना है कि जिस समय उसके देवर की पिटाई की जा रही थी। उस समय उसे ऑफिस में बैठाए रखा। शाम को एक घंटे उसकी पिटाई करने के बाद वापस ऑफिस में बैठा दिया। रात आठ बजे महिला को थाने में रखा और कुछ पुलिस वाले उसके घर गए तथा कमरों के ताले तोड़कर तलाशी ली। उससे कहा कि टूम के बारे में बताओ, नहीं तो उसके बच्चों को उल्टा लटका देंगे। रात12 बजे उसके घर से आकर पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की।

5 जुलाई: सुबह 6 बजे उठी। फिर हाथ पैर बांधकर लटका दिया और पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद उसे ऑफिस में बैठा देते और देवर की पिटाई करते। पुलिसकर्मी पीटते पीटते उससे टूम के बारे में पूछते रहे। उन्होंने कमरे में शराब पीकर उसकी पिटाई की।

सुबह से रात तक देवर की पिटाई की

सुबह से रात तक देवर की पिटाई की

6 जुलाई : सुबह 6 बजे उसे ऑफिस में बैठा दिया। उसके बाद सुबह से रात तक देवर की पिटाई की। रात को पुलिसकर्मी उसके कमरे में रस्सा लेकर आए। एक महिला कांस्टेबल ने कहा कि उसे मारो मत, फांसी मत लगाओ। कांस्टेबल गीता ने उसे बताया कि उसके देवर की मौत हो चुकी है। देवर की मौत के बाद रात तीन बजे सरदारशहर से उसे भानीपुरा पुलिस थाने ले गए। अगले दिन सरदारशहर थाना लाए और देवर की अंत्येष्टि में ले गए।

पति ने उसे सरदारशहर के अस्पताल में भर्ती करवाया

पति ने उसे सरदारशहर के अस्पताल में भर्ती करवाया

7 जुलाई : शाम को महिला के पति ने उसे सरदारशहर के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे चूरू रैफर कर दिया। दो दिन तकपुलिसकर्मियों ने उसे इधर-उधर रखा। जगह के बारे में पीड़िता नहीं जानती।
10 जुलाई : सादावर्दी में पुलिस वाले गाड़ी से रात दस बजे गांव छोड़ गए। अगले दिन रात 11 बजे उसके पति, दूसरे देवर व ननद ने उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया।

Comments
English summary
FIR Against Six Cops including Sardashahar CI for Gangrape in CHuru Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X