मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इन दोनों की मौत को कभी नहीं भूल पाएंगे लोग, 7 साहूकारों के खिलाफ केस दर्ज

Google Oneindia News

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में सीमेंट व्यापारी अजय चौरसिया उर्फ ब्रजेश और उनकी 16 वर्षीय बेटी के शव कार में मिलने के मामले में 7 साहूकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि व्यापारी अजय चौरसिया ने खुद अपनी कनपटी पर गोली मारी थी। साथ ही बेटी की गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस को बैलेस्टिक जांच में अजय की हथेली में गन पावडर की पुष्टि हुई है।

sagar businessman suicide case

इन पर लगे आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार वहीं इस मामले में साहूकार सोहन उर्फ सुन्नू केशरवानी, मनोज यादव, अनिल शुक्ला, श्याम सुंदर सोनी, सुरेन्द्र साहू, इंजीनियर राजेश मिश्रा और ग्वालियर निवासी परफेक्ट सीमेंट के डीलर गाैरव भारद्वाज के खिलाफ अजय चौरसियों को सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया।

<strong>सागर: कार में मिले बाप-बेटी के शव, पत्नी बदहवास, सुसाइड नोट में यह बताई मौत की वजह</strong>सागर: कार में मिले बाप-बेटी के शव, पत्नी बदहवास, सुसाइड नोट में यह बताई मौत की वजह

इसके अलावा सिविल लाइंस पुलिस ने पटना निवासी मास्टर माइंड रंजन राय काे व्यापारी की सुसाइड और उसकी बेटी की हत्या व इसकी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। राय इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियर है। पुलिस उसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 3 दिन के ट्रांजिट वारंट पर सागर ला रही है।

FIR Against 7 Peoples in Sagar Businessman found dead with Daughter case

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक 16 जुलाई की रात करीब 9 बजे सागर जिले में पथरिया जाट रोड पर तिली वार्ड के शकुंतला ट्रेडर्स के संचालक अजय चौरसिया (45) और उनकी बेटी महिमा (18) मृत मिले। कार की पिछली सीट पर व्यापारी की पत्नी राधा बदहवास मिली। परिजनों के मुताबिक अजय मंगलवार रात करीब 9 बजे पत्नी राधा और बेटी महिमा को रेस्टोरेंट में खाना खिलाने का कहकर कार से निकला था। छोटी बेटी ने साथ जाने से मना कर दिया था, उसे घर ही छोड़ गए थे। देर रात तक तीनों घर नहीं लौटे थे।

रात करीब 1.40 बजे सिविल लाइन थाने की एफआरवी वैन के पुलिसकर्मी पथरिया जाट रोड पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सड़क किनारे इंडीकेटर जलती कार खड़ी मिली, जिसमें ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति व साइड की सीट पर युवती के शव खून से लथपथ पड़े थे, पीछे की सीट पर एक महिला बदहवास हालत में थी।

Bhopal : जाते-जाते 6 लोगों को जिंदगी दे गईं 62 साल की विमला, अब 12 साल के लड़के के ​सीने में धड़केगा इनका दिलBhopal : जाते-जाते 6 लोगों को जिंदगी दे गईं 62 साल की विमला, अब 12 साल के लड़के के ​सीने में धड़केगा इनका दिल

FIR Against 7 Peoples in Sagar Businessman found dead with Daughter case

आर्थिग तंगी ने ली जान, मामा को भेजा सुसाइड नोट

एसपी अमित सांघी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अजय कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पत्नी व बेटी को घर से कार से सुनसान इलाके में लाया होगा। अजय ने पहले पिस्टल से बेटी महिमा के माथे पर गोली मारी। बाद में खुद की कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से तीस फीट की दूरी पर गोली का खाली खोका पुलिस को मिला है। पुलिस को मृतक अजय के मामा के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसमें अजय ने लिखा है कि आर्थिक तंगी के कारण मामा मैं जा रहा हूं।

Comments
English summary
FIR Against 7 Peoples in Sagar Businessman found dead with Daughter case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X