राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

64 साल का ससुर व 28 साल की बहू साथ-साथ दे रहे बोर्ड परीक्षा, ससुर हैं 10वीं टॉपर

Google Oneindia News

Ratangarh/Churu News, रतनगढ़/चूरू। कहते हैं पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती। इंसान अगर ठान ले तो वह उम्र के किसी भी पढ़ाव पर पढ़ाई शुरू कर सकता है। फिर चाहे कारोबारी चिंता हो या घरेलू कार्यों में व्यस्तता। इस बात का उदाहरण हैं राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ के ये ससुर व पुत्रवधु, जो इन दिनों एक साथ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ​परीक्षा दे रहे हैं।

<strong>राजस्थान: शादी में जो मिठाई सबसे ज्यादा पसंद आई, उसी ने 70 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल</strong>राजस्थान: शादी में जो मिठाई सबसे ज्यादा पसंद आई, उसी ने 70 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल

ससुर ने भूगोल व पुत्रवधु ने हिंदी का पेपर

ससुर ने भूगोल व पुत्रवधु ने हिंदी का पेपर

रतनगढ़ के वार्ड 10 निवासी सीताराम जांगिड़ और उनकी पुत्रवधु कविता जांगिड़ ने गुरुवार को एक साथ एक ही केन्द्र पर परीक्षा दी। दरअसल, ससुर 12वीं और पुत्रवधु 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। गुरुवार को दोनों का शहर के श्री रघुनाथ सीनियर सैकंडरी स्कूल के केन्द्र पर ससुर ने भूगोल व पुत्रवधु ने हिंदी का पेपर दिया।

दोस्तों को देख 40 साल बाद शुरू की पढ़ाई

दोस्तों को देख 40 साल बाद शुरू की पढ़ाई

64 वर्षीय सीताराम जांगिड़ के अनुसार उन्होंने 40 साल पहले 9वीं में फेल हो जाने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उस समय पढ़ाई का महत्व नहीं समझा था। दुबारा प्रयास ही नहीं किया। दोस्त पढ़ते रहे और सीताराम काम धंधा करने लगे, लेकिन समय बीता और जब साथ वाले नौकरी लगने और किसी अच्छे प्रोफेशन में जाने लगे तो सीताराम के मन में पढ़ने की इच्छा हुई और चालीस साल बाद कलम उठा ली। दो साल पहले दसवी का ओपन बोर्ड से फॉर्म भरा तो हर कोई हंसने लगा था। बोलता था कि बुढ़ापे में डिग्री हासिल करके क्या करोगे, मगर सीताराम ने अपना हौसला नहीं डिगने दिया, नतीजा यह रहा कि सीताराम ने दसवीं ओपन बोर्ड में चूरू जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।

ससुर को देख बहू ने 8 साल बाद उठाई कलम

ससुर को देख बहू ने 8 साल बाद उठाई कलम

64 साल के सीताराम के फिर से पढ़ाई शुरू करने के पीछे उनके दिल की आवाज रही, वहीं बहू कविता को अपने ससुर से हौसला मिला। दरअसल, कविता ने 8 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी और संदीप जांगिड़ के साथ शादी करके ससुराल रतनगढ़ आ गई। दो साल पहले ससुर को पढ़ते और परीक्षा देते जाते देख कविता ने भी अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने की ठानी और इस बार दसवीं ओपन बोर्ड का फॉर्म भर दिया। इत्तेफाक से ससुर व बहू का सेंटर भी एक ही जगह आया।

पूरे सेंटर सबसे उम्र दराज परीक्षार्थी

पूरे सेंटर सबसे उम्र दराज परीक्षार्थी

इस परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार से शुरू हुई परीक्षा देने पहुंचे सभी परीक्षार्थियों में से ये ससुर व बहू सबसे उम्र दराज परीक्षार्थी थे। इस उम्र में भी शिक्षा के प्रति इनका लगाव देख कर हर कोई इनके जज्बे को सैल्यूट करता दिखा।

<strong>हेमा मालिनी के फसल काटने पर गैंगस्टर आंनदपाल की बेटी ने शेयर किया ये VIDEO, उनको बताया 'ढोंगी'</strong>हेमा मालिनी के फसल काटने पर गैंगस्टर आंनदपाल की बेटी ने शेयर किया ये VIDEO, उनको बताया 'ढोंगी'

Comments
English summary
father in law and daughter in law together appearing for board exam in ratangarh churu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X