राजस्थान: बेटी की डोली से पहले उठा पिता का जनाजा, भर आईं सबकी आंखें
नागौर। घर में बेटी के निकाल की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। चारों तरफ खुशियां थी। छह दिन बाद बेटी की डोली उठनी थी, उससे पहले ही पिता का जनाना उठा तो खुशियों के बीच मातम पसर गया और वहां मौजदू कोई शख्स आंसू नहीं रोक पाया। हर किसी की आंखे नम कर देने वाली यह खबर राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना जिले से है।

जानकारी के अनुसार डीडवाना डेगाना रेलवे मार्ग पर रेलवे फाटक संख्या सी 68 के नजदीक मालगाड़ी के आगे कूद कर एक व्यक्ति ने जान दे दी। मालगाड़ी के गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त मुनीर खान के रूप में की और शव को डीडवाना बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
चक्रवाती तूफान 'महा' से बदला राजस्थान के मौसम का मिजाज, कहीं ओले तो कहीं भारी बारिश
डीडवाना थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे आमिर खान की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुनीर खान की बेटी की 12 नवंबर को शादी है।
Rajasthan : भाजपा में सुतली बम की तरह फटा Hanuman Beniwal का यह Tweet