राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसान के बेटे ने घर पर बनाया हेलिकॉप्टर, देखने उमड़ा पूरा गांव, Video में देखें कैसे काम करता है यह हेलिकॉप्टर

By एचएन पांडे
Google Oneindia News

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड के आभानेरी के पास गांव झुपड़ीन के किसान बेटे चेतराम गुर्जर (चेतराम चेची) ने विषम परिस्थितियों में उड़ने वाला हेलिकॉप्टर बना कर कमाल कर दिया है। इस हेलिकॉप्टर को देखने लोग उमड़ रहे हैं। चेतराम गुर्जर का पढ़ाई के दौरान ही कुछ अलग हटकर करने का ख्वाब था। आईटीआई की डिग्री ले रहा था। तब चेतराम को लगा कि वह विशेष हेलिकॉप्टर बना सकता है। इसके बाद वह अपने ख्वाब को पूरा करने में जुट गया।

एक व्यक्ति कर सकता है सफर

एक व्यक्ति कर सकता है सफर

उसने लूज पार्ट्स व जुगाड़ तकनीक से सालभर की मेहनत से चार सौ किलो वजनी लोहे की बॉडी का हेलिकॉप्टर बना डाला है। एक आदमी के बैठकर सफर कर सकता है। चेतराम का दावा है कि यदि उसे अनुमति मिले तो वह इस हेलिकॉप्टर बीस फीट ऊंचाई तक उड़ा सकता है। इसको बनाने में उसने प्रतिदिन बारह से पन्द्रह घंटे की मेहनत की। करीब दस लाख रुपए खर्च किया है। बेटे का ख्वाब पूरा करने के लिए किसान पिता ने आर्थिक सहयोग किया।

Alwar : रिटायरमेंट के बाद स्कूल से घर जाने के लिए शिक्षक ने बुक कराया हेलिकॉप्टर, खर्च किए 3.70 लाख रुपएAlwar : रिटायरमेंट के बाद स्कूल से घर जाने के लिए शिक्षक ने बुक कराया हेलिकॉप्टर, खर्च किए 3.70 लाख रुपए

तीन बार बदला डिजाइन

तीन बार बदला डिजाइन

चेतराम ने बताया कि उसने हेलिकॉप्टर बनाते समय तीन बार उसका डिजाइन बदला। पहले इसमें मोटर साइकिल का सिंगल पेट्रोल इंजन लगाया लेकिन यह नहीं उड़ सका। फिर डीजल का इंजन लगाया लेकिन इस बार हेलिकॉप्टर के कंपन्न के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद होंडा व सीबीजेड मोटर बाइक के दो इंजन लगाए। तब हेलिकॉप्टर बीस फीट की ऊंचाई तक उड़ने लायक बना।

कामयाबी : एम्स जोधपुर ने रोबोट से किया कैंसर का आपरेशन, राजस्थान का पहला मामला कामयाबी : एम्स जोधपुर ने रोबोट से किया कैंसर का आपरेशन, राजस्थान का पहला मामला

यूट्यूब से भी ली मदद

यूट्यूब से भी ली मदद

चेतराम ने बताया कि तकनीकी काम करने में उसकी ​हमेशा से ही दिलचस्पी रही है। आईटीआई करने के बाद हौसला बढ़ा। यूट्यूब के माध्यम से पार्ट्स की वर्किंग की भी जानकारी जुटाई। चेतराम का कहना है कि केन्द्र व राज्य सरकार से आर्थिक मदद मिले तो वह इस हेलिकॉप्टर को और भी बेहतर बना सकता है।

Farmer son Chetram Gurjar Made helicopter at Home in dausa

ये भी पढ़ें - राजस्थान में पकड़े गए गब्बर दादा गैंग के दो खतरनाक बदमाश, जानिए किस वारदात को देना चाहते थे अंजामये भी पढ़ें - राजस्थान में पकड़े गए गब्बर दादा गैंग के दो खतरनाक बदमाश, जानिए किस वारदात को देना चाहते थे अंजाम

Comments
English summary
Farmer son Chetram Gurjar Made helicopter at Home in Abhaneri dausa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X