क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्ज लेकर की जीरे की खेती, उसे टिड्डियां चट किए जा रही थीं, सदमे से टूटा किसान का दम

Google Oneindia News

बाड़मेर. राजस्थान में टिड्डियों ने आतंक मचाया हुआ है। हजारों हेक्टेयर फसलें तबाह हो चुकी हैं। यहां एक किसान को इसी समस्या के कारण हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उस किसान ने कर्ज लेकर जीरे की खेती थी, लेकिन टिड्डियों से नुकसान होता देख वह परेशान रहने लगा। आखिर में उसकी जान चली गई।

farmer death by heart attack due to locust attack

संवाददाता के अनुसार, किसान की इस तरह जान जाने का यह प्रदेश का पहला मामला है।पाकिस्तान की सीमा लांघ कर 3 माह पूर्व बाड़मेर जिले में आई टिड्डियां फसल बर्बादी का बड़ा कारण बन गई हैं। कई जिलों में टिड्डियों ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। जिसके चलते केंद्र एवं राज्य सरकार भी भरसक प्रयास कर रही हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे। राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी लगातार प्रभावित इलाकों में गए, लेकिन बालोतरा क्षेत्र के किसान भगाराम के खेत में टिड्डियों ने जो नुकसान किया तो उसे उन्हें इतना सदमा लगा कि उनकी मौत हो गई।

farmer death by heart attack due to locust attack

बताया जाता है कि भगाराम ही घर का मुखिया था और उसने पूरे खेत में मोटी रकम का कर्जा लेकर जीरे की खेती की थी। साथ ही पूरे घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। जब भगाराम ने इस प्रकार खुद को टिड्डियों के हमले से बर्बाद होते देखा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने उन्हें बालोतरा स्थित राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लिहाजा इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके की रिपोर्ट भी की और गिरदावरी बनाई। नायब तहसीलदार ने बताया कि वाकई में इस किसान ने भारी मात्रा में फसल बोई थी। नुकसान देखकर उसकी तबीयत खराब हो गई थी।

टिड्डियों से बर्बाद फसलों के एवज में सरकार की घोषणा- किसानों को प्रति ​हेक्टेयर ₹18500 मिलेंगेटिड्डियों से बर्बाद फसलों के एवज में सरकार की घोषणा- किसानों को प्रति ​हेक्टेयर ₹18500 मिलेंगे

Comments
English summary
farmer death by heart attack due to locust attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X