राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SIKAR : गांव कूदन के अंकित महरिया को FB ने दी 2.55 करोड़ की नौकरी, 52 लाख दिए एडवांस

Google Oneindia News

Sikar News in Hindi, सीकर। राजस्थान के छोटे से गांव के एक लड़के ने कामयाबी की बड़ी छलांग लगाई है। इसे फेसबुक ने 2.55 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी दी है। फेसबुक कम्पनी ने इसे अपने वाट्सएप ग्रुप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पद दिया है। 25 वर्षीय यह लड़का अंकित महरिया ( Ankit Mahariya Job In Facebook ) सीकर जिले के गांव कूदन का रहने वाला है।

ankit mahariya in facebook sikar

बताया जा रहा हैं कि यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कोनसीन मेडिसन अमेरिका से मास्टर ऑफ कम्प्यूटर सांइस की पढ़ाई के साथ ही अंकित महरिया ने फेसबुक कंपनी में इंटर्नशिप शुरू कर दी थी। इंटर्नशिप पूरी होने के तुरंत बाद ही डिग्री मिलने से पहले ही कंपनी ने नौकरी के लिए ऑफर कर दिया।

<strong>सीकर की 5वीं पास महिला संतोष देवी है अनार की खेती की 'मास्टरनी', सालभर में कमाती है 25 लाख रुपए</strong>सीकर की 5वीं पास महिला संतोष देवी है अनार की खेती की 'मास्टरनी', सालभर में कमाती है 25 लाख रुपए

सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए कंपनी को हां करते ही अंकित को 52 लाख 83 हजार 412 रुपए ज्वाइनिंग से पहले बतौर एडवांस बोनस मिल गया। साथ ही एक करोड़ पांच लाख 70 हजार 575 रूपए के शेयर मिले और अब 97 लाख 21 हजार 779 का वेतन मिल रहा हैं।

kudan sikar rajasthan

एक साल तक गुड़गांव में जॉब किया
बिट्स पिलानी से अं​कित ने बीई ऑनर्स की पढ़ाई। फिर एक साल तक गुड़गांव में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब किया। यहां मन लगने पर अंकित नौकरी छोड़कर घर आ गया और तीन माह तक जीआरई और टोफेल टेस्ट की तैयारी की। दोनों टेस्टों में पास होने के बाद एमएस के लिए चयन हो गया।

<strong>सीकर-उदयपुर के बाद अब यहां से हुआ दुल्हन का अपहरण, बाद में प्रेमी-दुल्हन ने थाने में किया सरेंडर</strong>सीकर-उदयपुर के बाद अब यहां से हुआ दुल्हन का अपहरण, बाद में प्रेमी-दुल्हन ने थाने में किया सरेंडर

सात से आठ महीने वीजा और दस्तावेज तैयार करने में समय लगा। उस दौरान भी अंकित घर पर नहीं बैठा, उसने आठ महीने मुंबई में हाउसिंग डॉट कॉम कंपनी में काम किया। उसके बाद अगस्त 2017 में यूएस चला गया। दो साल का कोर्स अंकित ने डेढ़ साल में ही पूरा कर लिया। फरवरी में कंपनी ज्वाइंन कर ली। अब दो साल पूरे होने के बाद अंकित ने 11 मई को डिग्री हासिल कर ली।

अंकित महरिया का परिवार

फेसबुक में करोड़ों की नौकरी पाने वाले अंकित महरिया के पिता डॉ. अशोक महरिया सीकर चिकि​त्सा विभाग में एसीएमएचओ हैं। माता मीना महरिया गृहिणी है। बहन अंजलि महरिया जमशेदपुर से एक्सएलआरआई से एमबीए कर रही है। दादा रामेश्वर लाल महरिया धोद के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और दादा की सीख को दिया है। बकौल अंकित दादा ने कभी नहीं थकने और हर मुश्किल का डटकर सामना करने की सीख दी थी।

Comments
English summary
Facebook gave 2.55 crore job to ankit mahariya of Kudan sikar Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X