राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में पल रहा ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पक्षी एमू, लोगों के साथ शान से खिंचवाता है सेल्फी

By तन्मय बिस्सा
Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान की पर्यटन नगरी जैसलमेर से 15 किलोमीटर स्थित आकल वुड फॉसिल पार्क में एमू आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एमू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पक्षी है, मगर इसे राजस्थान में देख अचम्भित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह विशालकाय पक्षी एमू शुतुरमुर्ग के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है। इसकी ऊंचाई लगभग 2 मीटर होती है, जिससे यह आम लोगों के साथ घुलमिल भी जाता है। एमू पक्षी विशालकाय होने के साथ ही एक अजीब आवाज भी निकालता है।

Recommended Video

राजस्थान में पल रहा ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पक्षी एमू, लोगों के साथ शान से खिंचवाता है सेल्फी
बड़े शौक से लेता है सेल्फी

बड़े शौक से लेता है सेल्फी

लोगों में सेल्फी लेने की दीवानगी को देख देखकर अब यह आस्ट्रेलियन पक्षी भी सेल्फी का शौकीन हो गया है। वुड फॉसिल पार्क में घुमने आने वालों के साथ यह पक्षी स्वत: ही आकर खड़ा हो जाता है, जिसका मतलब सेल्फी लेना होता है। उसके बाद लोग इसकी गर्दन पर हाथ रखने के साथ ही बड़े शौक के साथ सेल्फी लेते हैं। अपने साथ सेल्फी लेने वाले के साथ सेल्फी लेने के बाद एमू एक अजीब आवाज निकालता है। जिससे पास में खड़ा व्यक्ति एकबारगी डर भी जाता है। लेकिन यह पक्षी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। जिससे लोग इसके साथ खड़े होकर सेल्फी खिंचवाते है।

 पार्क के कर्मचारी कर रहे देखभाल

पार्क के कर्मचारी कर रहे देखभाल

उप वन संरक्षक कपिल चन्द्रवाल बताते हैं कि एमू ऑस्ट्रेलिया का पक्षी है। लोग अंडे बेचने के लालच में इन्हें यहां ले आए होंगे। लेकिन उसके बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया है। हालांकि यह वन्यजीव में नहीं आता है, लेकिन फिर भी पार्क के कर्मचारियों ने इसे अपने पास रख लिया है। अब यह उनसे घुलमिल भी गया है।

 50 किमी की गति से लगाता है दौड़

50 किमी की गति से लगाता है दौड़

एमू के पंख बड़े चमकीले और सुन्दर होते हैं। नर तथा मादा दोनों के गले के पास एक विचित्र सी थैली होती है, जिसमें हवा भर कर यह अनोखी आवाज निकालता है। एमू की टांगे मजबूत और शक्तिशाली होती है। इनकी सहायता से यह पचास किमी प्रति घंटा की गति से आसानी से भाग सकता है। एमू के पैरो में कैसोवरी के समान कोई तेज धारदार काँटा तो नहीं होता, फिर भी इसकी ठोकर शुतुरमुर्ग तथा कैसोवरी के समान ही खतरनाक होती है। यह अपने शत्रुओं से डर कर भागता नहीं, बल्कि उनका मुकाबला करता है।

Shyam Sundar Bishnoi : किसान के बेटे की 12 बार लगी सरकारी नौकरी, बड़ा अफसर बनकर ही माना<br/>Shyam Sundar Bishnoi : किसान के बेटे की 12 बार लगी सरकारी नौकरी, बड़ा अफसर बनकर ही माना

Comments
English summary
Emu national bird of Australia grows in Aqal Wood Fossil Park jaisalmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X