Rajya Sabha Election 2022: हमारे तीनों उम्मीदवार ही राज्यसभा में बनेंगे पार्टी की आवाज: सचिन पायलट
जयपुर, 10 जून। आज राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है, कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि उसके तीनों उम्मीदवार विजयी होंगे। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने राजधानी में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 'हमारे तीनों उम्मीदवार ही राज्यसभा चुनकर जाएंगे और कांग्रेस पार्टी की आवाज बनेंगे।'

सचिन पायलट ने कहा कि 'सभी विधायक और निर्दलीय हमारे साथ हैं। शाम तक पता चल जाएगा कि हम ही जीते हैं, कहीं कोई शक और सवाल है ही नहीं, भाजपा अपने गंदे खेल में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएगी।'
जहां सचिन पायलट ने ये बात कही , वहीं दूसरी ओर वोट डालने के बाद सीएम गहलोत ने वापस दोहराया कि 'हम ही तीनों सीटें जीत रहे हैं। बीजेपी विधायकों को बहकाने में सफल नहीं हो पाई है।'
एक सीट के लिए 41 विधायकों के वोट की जरूरत
मालूम हो कि कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुानवी मैदान में है। वहीं भाजपा ने घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा चुनाव में उतारा है तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुभाष चंद्रा मैदान में हैं। मालूम हो कि राज्यसभा की एक सीट के लिए 41 विधायकों के वोट की जरूरत है। कांग्रेस के पास खुद के 108 और भाजपा के पास 71 विधायक है।
हमारे तीनों विधायक राज्यसभा में चुनकर जाएंगे और सभा में हमारी पार्टी की आवाज़ बनेंगे। सभी विधायक और निर्दलीय भी हमारे साथ हैं। दिक़्कत की कोई आशंका ही नहीं है। सारे विधायक एकजुट और मज़बूत हैं। आज शाम तक पता चल जाएगा कि हमारे सारे विधायक जीतेंगे: कांग्रेस नेता सचिन पायलट, जयपुर pic.twitter.com/q9JScLao0K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022