राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaisalmer Accident : टाटा सफारी हुई चकनाचूर, 8 लोगों की मौत, 5 साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं

Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में रामदेवरा-फलोद नेशनल हाईवे 11 पर बुधवार दोपहर को पोकरण के पास हुए सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। राजस्थान लोक परिवहन बस और एसयूवी टाटा सफारी के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में आठ लोगों की जान चली गई, जिनमें सात एसयूवी में सवार थे जबकि एक बस में।

Eight died in suv bus Accident in jaisalmer Rajasthan

जैसलमेर जिले के अब तक के भीषण हादसे में से एक इस दुर्घटना में जाको राखे सांईयां मार सके ना कोय वाली कहावत भी चरितार्थ हुई। हादसे में टाटा सफारी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इसमें सवार आठ लोगों में से महज सात साल की एक बच्ची जिंदा बच पाई। इतनी भीषण सड़क दुर्घटना में इस बच्ची के खरोंच तक नहीं आई है। सकुशल बच्ची पोकरण के अस्पताल में उपचाराधीन है।

लावरी के रहने वाले थे मृतक

लावरी के रहने वाले थे मृतक

रामदेवरा-फलोदी एनएच 11 पर हुए हादसे में मारे गए अधिकांश लोग नागौर जिले के भोपालगढ़ तहसील के लावरी गांव के बताए जा रहे हैं। इनमें 80 वर्षीय बिहारीलाल की पत्नी और दो बेटों समेत परिवार के अन्य लोग शामिल थे। सभी रामेदवरा मेले में शामिल होने आए थे, लेकिन आठ किलोमीटर पहले ही सरणायत फांटा के पास हादसे का शिकार हो गए। वहीं, लोक परिवहन बस के परिचालक ने भी पोकरण अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

Rajasthan Accident : रामदेवरा-फलोदी एनएच-11 पर भयंकर हादसा, छह लोगों की मौतRajasthan Accident : रामदेवरा-फलोदी एनएच-11 पर भयंकर हादसा, छह लोगों की मौत

बस में सवार नौ यात्री भी घायल

बस में सवार नौ यात्री भी घायल

जैसलमेर सड़क हादसे ने एसयूवी में सवार परिवार को कभी नहीं भूल सकने वाला जख्म दिया है। मौके पर पांच जनों की मौत हुई थी। फिर उपचार के दौरान तीन घायलों ने भी दम तोड़ दिया था। दुर्घटना की सूचना मिलने के पश्चात मृतक के परिजन देर रात्रि को रामदेवरा पहुंचे तो वहां का माहौल देखकर हर किसी की आंखों में आंसू छलक आए। वहीं, राजस्थान लोक परिवहन बस में सवार नौ यात्री भी हादसे में घायल हुए हैं।

सुहागरात के समय इस दुल्हन ने जो किया उसकी वजह से रातभर नहीं सो पाए ग्रामीणसुहागरात के समय इस दुल्हन ने जो किया उसकी वजह से रातभर नहीं सो पाए ग्रामीण

मदद करने को आए आगे

मदद करने को आए आगे

पोकरण के राजकीय अस्पताल में घायलों के पहुंचने व सडक़ दुर्घटना की खबर लगते ही लोगों की भीड़ लग गई। पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीशसिंह राजपुरोहित, अरुण व्यास, चतुराराम माली सहित अन्य लोगों ने घायलों को आपाताकालीन कक्ष में पहुंचाने व उपचार में मदद की। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार रामजस विश्रोई, थानाधिकारी सुखराम विश्रोई भी अस्पताल पहुंचे।

राजस्थान की महिला को फोन करके पाकिस्तानी शख्स करने लगा 'गंदी बात', वजह बताई तो उड़े महिला के होश

Comments
English summary
Eight died in suv bus Accident in jaisalmer Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X