राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Weather : तेज अंधड़ से उड़ते टेंट को बचाने में युवकों ने लगा दी पूरी ताकत, देखें वायरल वीडियो

Google Oneindia News

Sriganganagar News in Hindi, श्रीगंगानगर। राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं तेज अंधड़ तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी है। श्रीगंगागनर, बीकानेर, बाड़मेर व शेखावाटी इलाके में बीती रात 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आधे घंटे तक आंधी चली। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें किसी समारोह में टेंट लगा हुआ है। इसी दौरान तेज अंधड़ आ जाती है और पूरा टेंट उड़ने वाला है। कुछ युवक टेंट के रस्सों को पकड़कर उसका उड़ने से रोकने पूरी ताकत लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Alwar में फिर गैंगरेप : इस बार भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला, ये 2 आरोपी बचे​ जिंदा

Dust storm video viral of unknown place in Rajasthan

यह वीडियो किसी विवेक सूद के ट्विटर पर अपलोड किया गया है। दावा किया गया है कि यह वीडियो राजस्थान का है, मगर वीडियो राजस्थान में कहां का है। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। ना ही वन इंडिया वीडियो के राजस्थान का होने का दावा कर रहा है। इधर, श्रीगंगानगर में माैसम वैज्ञानिकाें के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही माैसम में बदलाव हाे रहा है। बीती रात भी 60 किलाेमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आधे घंटे तेज अंधड़ आया। इसके बाद हल्की बरसात हुई। इस कारण शुक्रवार-शनिवार काे भी दिनभर माैसम ठंडा रहा। अधिकतम तापमान गत दिवस से 4.4 डिग्री गिरकर 31.1 डिग्री आ गया।

<strong>VIDEO : जमीन में गड़ा सोना निकालने के लिए पुलिस-तहसीलदार ने JCB से खुदवाया खेत, जानिए निकला क्या फिर?</strong>VIDEO : जमीन में गड़ा सोना निकालने के लिए पुलिस-तहसीलदार ने JCB से खुदवाया खेत, जानिए निकला क्या फिर?

माैसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने व बरसात हाेने की संभावना जताई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा। सुबह के समय हवा में नमी 80 व शाम काे 52 प्रतिशत दर्ज की गई। बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश बार सर्दी व गर्मी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान की तरफ से हवाएं चलती हैं। इसे ही पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है। इन हवाओं के साथ बादल भी आते हैं, इससे सर्दी में ठंड बढ़ जाती है और गर्मी में अंधड़ व बूंदाबांदी होती है।

sriganganagar weather station

सीकर। सीकर जिला मुख्यालय पर शाम को आए तेज अंधड़ से जिलेभर में कई स्थानों पर खासा नुकसान हुआ। सीकर जिला मुख्यालय के अलावा आस-पास के इलाको में भी अंधड़ का असर ​देखा गया। कई जगहों पर पेड़ टूट कर गिर गए। वहीं जिला मुख्यालय स्थित परमार्थ सेवा संस्थान की टिन की छत भी तेज अंधड़ की वजह से उड़ गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान अनाथ आश्रम में मोजूद बच्चों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Comments
English summary
Dust storm video viral of unknown place in Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X