राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डूंगरपुर : उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर 10 KM में बेरोजगारों का कब्जा, डीजल लूटकर 25 वाहन फूंके

Google Oneindia News

डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षक भर्ती की 1167 सीटों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर राजस्थान के डूंगरपुर में बेरोजगार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को बेरोजगारों ने अराजकता की सारी हदें पार कर दी। प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया।

Recommended Video

डूंगरपुर : उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर 10 KM में बेरोजगारों का कब्जा, डीजल लूटकर 25 वाहन फूंके
30 घंटे के दौरान करोड़ों की संपत्ति फूंक डाली

30 घंटे के दौरान करोड़ों की संपत्ति फूंक डाली

बेरोजगारों ने पिछले 30 घंटे के दौरान करोड़ों की संपत्ति फूंक डाली। 25 वाहनों में लूटपाट के बाद जला दिया। मकानों और दुकानों में भी तोड़फोड़ व लूटपाट की गई। हाइवे पर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित होटलों, पेट्रोल पंप व वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। खबर है कि शुक्रवार देर रात अतिथि पैलेस होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। मीडिया से बातचीत में हाईवे पर स्थित वैष्ण्वी पेट्रोल पंप के विशाल कलाल ने बताया कि कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे व कम्प्यूटर तोड़ दिए। लाखों की नकदी भी लूट ली।

सीएम गहलोत ने कहा, किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है

सीएम गहलोत ने कहा, किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के डूंगरपुर में मांगों को लेकर हुए उपद्रव एवं हिंसा प्रदर्शन को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है।गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट कहा कि डूंगरपुर में उपद्रव एवं हिंसा प्रदर्शन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विरोध करने के संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल हो, शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

 पहाड़ियों से गोफण के जरिए पुलिस पर​ किया पथराव

पहाड़ियों से गोफण के जरिए पुलिस पर​ किया पथराव

बता दें कि प्रदर्शनकारी गोफण के जरिए निशाना साध कर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर रहे हैं। इससे पुलिस​कर्मियों पर पथराव कर रहे हैं। इससे पुलिसकर्मी घायल हो रहे हैं। गोफण से होने वाले पथराव से सड़कों पर बड़े बड़े पत्थर पुलिस की तरफ आगे आ रहे हैं। चारों तरफ से पथराव किया जा रहा है। पुलिस की तरफ से रबड़ की गोलियां व टियर गैस छोड़ी गई।

राजस्थान के डूंगरपुर में बेरोजगार क्यों कर रहे प्रदर्शन ?

राजस्थान के डूंगरपुर में बेरोजगार क्यों कर रहे प्रदर्शन ?

बता दें कि राजस्थान शिक्षक भर्ती 2018 के रिक्त 1167 पदों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर डूंगरपुर के कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर 7 सितम्बर से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। गुरुवार को प्रदर्शनकारी पहाड़ी से उतरकर सड़कर आ गए और नेशनल हाईवे 8 सड़क मार्ग पर पत्थर डालकर जाम कर दिया। पहले दिन पथराव में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी की गाड़ी समेत तीन वाहन भी फूंक दिए गए थे।

Dungarpur Protest Video : उग्र हुए बेरोजगार, SP की गाड़ी समेत 3 वाहन फूंके, 11 पुलिसकर्मी घायलDungarpur Protest Video : उग्र हुए बेरोजगार, SP की गाड़ी समेत 3 वाहन फूंके, 11 पुलिसकर्मी घायल

Comments
English summary
Dungarpur protest : Unemployed captured in 10 KM on Udaipur-Ahmedabad highway, looting diesel and burning 25 vehicles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X