राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुहागरात के समय इस दुल्हन ने जो किया उसकी वजह से रातभर नहीं सो पाए ग्रामीण

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान में सबसे पढ़ा-लिखा अंचल शेखावाटी दुल्हन खरीद की सबसे बड़ी मंडी बनता जा रहा है। अंचल के सीकर और झुंझुनूं जिले में आए दिन दुल्हनों की खरीद-फरोख्त और लुटेरी दुल्हनों के मामले सामने आते रहते हैं। अधिकांश मामलों में शादी के कुछ ​दिन बाद दुल्हन फरार हो गई। आईए डालते हैं शेखावाटी में शादी के नाम पर हुए धोखे के कुछ ऐसे मामलों पर नजर, जिनसे शेखावाटी के युवाओं व परिवारों को सीख लेनी चाहिए ताकि फर्जी शादी के नाम पर धोखा करने वाले गिरोह व दलालों के चंगुल में जाने से बचा जा सके।

सीकर : चंदेलिया का बास सिहोट के सागर की शादी

सीकर : चंदेलिया का बास सिहोट के सागर की शादी

अगस्त 2019 का यह मामला सीकर जिले के धोद थाना इलाके के गांव चंदेलिया का बास सिहोट का है। इसमें सुहागरात मनाकर ही दुल्हन गायब हो गई है। उसकी तलाश में रातभर दो गांवों के लोग जागते रहे। धोद थानाधिकार महेंद्र के अनुसार चंदेलिया का बास निवासी सागर पुत्र गोपीराम की शादी नहीं हो नहीं हो रही थी। इस बीच सागर का सम्पर्क गोरधन पुत्र मूलचंद निवासी फतेहसिंह की ढाणी व संतोष पुत्र हरिसिंह सादकी व उसकी पत्नी से हुआ। इन्होंने सागर को 40 हजार रुपए उसकी शादी करवाने की बात कही। सौदा तय होने के बाद आरोपियों ने सागर को जयपुर रेलवे स्टेशन पर यूपी की पूजा नाम की एक युवती से मिलवाया।

Barmer Bride : सुहागरात मनाने के बाद सुबह मरे हुई मिली दुल्हन, मौत की वजह बेहद चौंका देने वाली<br/>Barmer Bride : सुहागरात मनाने के बाद सुबह मरे हुई मिली दुल्हन, मौत की वजह बेहद चौंका देने वाली

पूरे गांव में फैली दुल्हन गायब होने की सूचना

पूरे गांव में फैली दुल्हन गायब होने की सूचना

चालीस हजार दिए जाने के बाद सागर से पूजा की शादी करवाया दी। सागर अपनी दुल्हन पूजा को लेकर गांव चंदेलिया का बास सिहोट आ गया। सुहागरात में सागर की आंख लग गई। इस बीच मौका पाकर पूजा वहां से भाग गई। कुछ देर बाद सागर को पूजा के भागने का पता चला तो उसने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। दुल्हन पूजा के रात को घर से भागने की सूचना देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई।

Sikar Dulhan : विधवा बनकर 6 बार कर चुकी है शादी, बेहद खतरनाक है यह लुटेरी दुल्हनSikar Dulhan : विधवा बनकर 6 बार कर चुकी है शादी, बेहद खतरनाक है यह लुटेरी दुल्हन

दुल्हन और दलाला के खिलाफ मामला दर्ज

दुल्हन और दलाला के खिलाफ मामला दर्ज

सागर के परिजन व अन्य ग्रामीण दुल्हन की तलाश में जुट गए। इस बीच पड़ोस के गांव सिहोट में दुल्हन पूजा के होने की जानकारी मिली तो सागर परिजनों व ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचा। सागर पूजा को अपने साथ लाने लगा तो उसने साथ मना कर दिया। उसे काफी समझाया पर वो नहीं मानी। इसके बाद सागर ने गोरधन, संतोष व उसकी पत्नी से संपर्क किया। वे घर से गायब हो चुके थे। वहीं दुल्हन पूजा के भाई विजय का भी फोन बंद आ रहा था। तब उन्होंने धोद थाने में दुल्हन और दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

एक ही मोहल्ले के 10 लड़कों की दुल्हन बनने चली यह लड़की, जानिए क्या देख उड़े सारे 'लड़कों' के होश!<br/>एक ही मोहल्ले के 10 लड़कों की दुल्हन बनने चली यह लड़की, जानिए क्या देख उड़े सारे 'लड़कों' के होश!

सीकर: श्रीमाधोपुर के पटवारी का बास के मोहनलाल को ठगा

सीकर: श्रीमाधोपुर के पटवारी का बास के मोहनलाल को ठगा

दुल्हन फरार हो जाने का ऐसा ही मामला सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के ग्राम पटवारी का बास में भी सामने आ चुका है। यहां 3 लाख में उत्तर प्रदश से खरीदकर लाई गई दुल्हन 10 दिन में ही घर का सारा सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गई थी। श्रीमोधापुर पुलिस की जांच में सामने आया कि फर्जी शादी करवाने वाला गिरोह प्रत्येक बार औरत को विधवा बताकर उसका विवाह करवा रहा था। गिरोह अब तक ऐसे आधा दर्जन युवकों संग विवाह करके उन्हें ठग जा चुका है।

छह अगस्त को करवाई थी शादी

श्रीमाधोपुर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मालीराम की मानें तो 16 अगस्त, 2019 को पटवारी का बास के रहने वाले मोहनलाल जाट ने मामला दर्ज कराया था कि खण्डेला थाने के गांव फतेहपुरा के रहने वाले हरिश कुमार जाट तथा गुमानसिंह की ढ़ाणी निवासी बन्शीधर जाट ने मथुरा उत्तर प्रदेश के नारसिंह एवं उसकी पत्नी सरोज को लेकर आए व उसे लड़की बताकर 3 लाख में विवाह करने की बात बोली। पैसे देने पर 6 अगस्त को यूपी मथूरा के रहने वाले प्रमिला संग विवाह करवा दिया। प्रमिला कुछ दिन साथ रहकर रुपए एवं जवाहरात लेकर फरार हो गई।

7 फेरों से पहले दुल्हन हुई प्रेमी के साथ फरार, 14 वर्षीय छोटी बहन को तैयार कर बैठाया मंडप में, हुई कार्रवाई7 फेरों से पहले दुल्हन हुई प्रेमी के साथ फरार, 14 वर्षीय छोटी बहन को तैयार कर बैठाया मंडप में, हुई कार्रवाई

झुंझुनूं : बड़ागांव में पानी लाने गई दुल्हन फिर नहीं लौटी

झुंझुनूं : बड़ागांव में पानी लाने गई दुल्हन फिर नहीं लौटी

यह मामला शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के बड़ागांव का है। यहां के विनोद कुमार की शादी नहीं हो रही थी। उसने शादी करवाने वाले दलालों से सम्पर्क किया तो उन्होंने एक लाख तीस हजार रुपए लेकर विनोद की पंजाब के बठिंडा की नथाना तहसील के फूला गांव की कमरजीत कौर से उसकी शादी करवाई। शादी 24 नवम्बर 2017 को गांव दोरासर के बालाजी मंदिर में हुई। शादी के बाद सवा महीने तक सब कुछ ठीक चलता रहा। फिर कुछ दिन बाद रात को कमरजीत पानी की बाल्टी भरने की बात कहकर घर से निकली और वापस ही नहीं लौटी। मामले में पंचायत भी दलालों पर पीडि़त परिवार को रुपए लौटाने का दबाव भी बनाया गया। मामला पुलिस थाने तक भी पहुंचा।

फेरों से पहले प्रेमी 'कालिया' भगा ले गया दुल्हन, दूल्हा पुलिस से बोला-'साहब दुल्हन ढूंढकर ला दो'

Recommended Video

सीकर: चोरों के हौसले बुलंद, तीसरी बार एक ही विद्यालय में की चोरी
सीकर: खंडेला में पति ने किया पत्नी का कन्यादान

सीकर: खंडेला में पति ने किया पत्नी का कन्यादान

यह मामला सीकर जिले के खण्डेला का है। यहां के गांव मठ दुल्हेपुरा के रामनारायण की शादी तीन लाख रुपए लेकर पंजाब के फरीदकोट निवासी बबली उर्फ अमनदीप के करवाई गई। तीन माह बाद अमनदीप एक दिन अचानक जेवरात व रुपए लेकर गायब हो गई। 22 मई 2017 को खण्डेला पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस पड़ताल में जो सामने आया उससे हर किसी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पता चला कि बबली उर्फ अमनदीप कौर का जिस शख्स ने कन्यादान किया था वो उसका पिता या भाई नहीं बल्कि पति था। यहीं नहीं बल्कि बबली दो बच्चों की मां भी थी।

Comments
English summary
Dulhan Missing in Her Wedding Night from Sihot Village Of Sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X