राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhilwara : घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार में लगी आग, टायर फटने पर जोरदार धमाका, VIDEO

By दिलशाद खान
Google Oneindia News

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में राजसमंद फोरलेन पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर विदाई के बाद घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार में आग लग गई। मांडल के जीनगर परिवार की बारात राजसमंद जिले के कूरज में विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हन को लेकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन मार्ग पर पोटलां के निकट दूल्हा-दुल्हन की कार में अचानक आग लग गई।

धमाके से सहम उठे लोग

धमाके से सहम उठे लोग

इसके बाद कार अगले ही पल आग के गोले में तब्दील हो गई। धमाके के साथ कार के टायर भी जलने लगे और कुछ ही दूर में आग जलकर नष्ट हो गई। इसी बीच आग की सूचना पर गंगापुर से दमकल मौके पर आ गई और पोटलां पुलिस भी मौके पर आ गई। आग की लपेटों से कार को घिरा देख कर राजमार्ग भी ठहर गया। इस दौरान कार के टायर फटने के धमाके से क्षेत्र के लोग भी सहम उठे।

सुहागरात के बाद दूल्हों की जान जोखिम में डालकर भागी दो दूल्हन, एक को पुलिस ने इस हाल में पकड़ा<br/>सुहागरात के बाद दूल्हों की जान जोखिम में डालकर भागी दो दूल्हन, एक को पुलिस ने इस हाल में पकड़ा

कार में कुछ जलने की बूं आने पर शक

कार में कुछ जलने की बूं आने पर शक

राठौड़ ने बताया कि वो दूल्हे सतीश का मित्र होने के नाते कार चला रहा था, कार तीन माह पहले ही एक अन्य दोस्त ने खरीदी थी। कूरज से सुबह दूल्हा-दूल्हन व दूल्हे की बहन को साथ लेकर मांडल के लिए रवाना हुआ था। एसी चालू होने से पूरी कार पैक थी। करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि कार में कुछ जलने की बूं आई। तुरन्त कार को साइड में रोका। बोनट में धुआं उठता देख कर अनहोनी की आशंका हुई, कार में सवार तीनों को नीचे उतारा। कुछेक सामान बाहर निकाला। इतने में आग विकराल हो गई और लपटे उठने लगी। कुछ ही देर में कार जलकर नष्ट हो गई। इसके बाद गंगापुर व पोटलां पुलिस को घटना की जानकारी दी। कार में रखा उसका मोबाइल भी जल गया।

 कार की डिक्की में रखा सामान जलकर राख

कार की डिक्की में रखा सामान जलकर राख

दूल्हे सतीश ने बताया कि वो बांगड होस्पीटल में नर्सिग स्टाफ में है। शादी की रस्म पूरी कर वो हेमलता व बहन के साथ वापस घर लौट रहे थे उस दौरान ये हादसा हुआ। सतीश ने हिम्मत सिंह के हिम्मत की दाद दी और कहा कि आज उसके साहस से एक बड़ा हादसा टल गया और वो भी सुरक्षित है। उसने बताया कि पिता देवीलाल एव अन्य रिश्तेदार पीछे बस में आ रहे थे। घटना के बाद वो सभी बस में सवार को कर फिर घर पहुंचे। कार की डिक्की में रखा शादी का सामान व कपड़े आदि भी जल गए।

चालक ने दिखाई हिम्मत

चालक ने दिखाई हिम्मत

कार चालक मांडल के मेलियास निवासी हिम्मतसिंह राठौड़ को इसकी भनक लगी तो उन्होंने कार को सड़क किनारे रोक दी। वो माजरा समझ पाते इससे पहले ही कार में आग विकराल हो गई। राठौड़ ने जान हथेली पर लेते हुए दूल्हा सतीश, दूल्हन हेमलता व दूल्हे की बहन को कार से सुरक्षित निकाला।

पिता ने दुल्हन बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा कर पूरा किया उसके बचपन का ख्वाब, VIDEOपिता ने दुल्हन बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा कर पूरा किया उसके बचपन का ख्वाब, VIDEO

Comments
English summary
Dulha Dulhan car caught fire on Bhilwara Rajsamand four lane
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X