राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pali Accident : भिड़ंत के बाद ट्रोलों के डीजल टैंक फटे, आग लगने से चालक-खलासी जिंदा जले

By सुभाष रोहिसाव
Google Oneindia News

पाली। राजस्थान के पाली में राजमार्ग 162 पर रविवार रात गांव पिपलिया के पास दो ट्रोलों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों ट्रोलों के डीजल टैंक फट गए और जोरदार धमाका हुआ। इसी दौरान ट्रोलों ने आग पकड़ ली। एक ट्रोले में सवार चालक व खलासी आग में जिंदा जल गए। वहीं दूसरे ट्रोले के चालक-खलासी सकुशल उतर भाग छूटे।

पांच घंटे के बाद पाया आग पर काबू

पांच घंटे के बाद पाया आग पर काबू

पाली एसपी आनद शर्मा के अनुसार ट्रोलों में आग लगने की सूचना पर सोजत, जेतारण व आस-पास की दमकलों को मौके पर भेजा गया। सभी ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक एक ट्रोले में सवार दो लोगों को बचाया नहीं जा सका।

राजस्थान में कार रेसिंग रैली में हादसा, अर्जुन अवार्डी की कार की चपेट में आने से पति-पत्नी व बेटे की मौतराजस्थान में कार रेसिंग रैली में हादसा, अर्जुन अवार्डी की कार की चपेट में आने से पति-पत्नी व बेटे की मौत

टोंक के रहने वाले थे मृतक

टोंक के रहने वाले थे मृतक

रविवार करीब आठ बजे हुए इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद आग लग गई थी। इसलिए कोई भी व्यक्ति ट्रोले में फंसे लोगों को बचा नहीं सका। मृतकों की शिनाख्त टोंक जिले के जलसिना निवासी राजू मीणा व लखाराम मीणा के रूप में हुई है। दोनों के शव रात को राजकीय अस्पताल रायपुर के मुर्दाघर में रखवाए गए।

पति के चचेरे भाई पर आया बीवी का दिल तो खुद की आंखों के सामने कुल्हाड़ी से कटवा दी गर्दनपति के चचेरे भाई पर आया बीवी का दिल तो खुद की आंखों के सामने कुल्हाड़ी से कटवा दी गर्दन

होटल-ढाबे करवाए खाली

होटल-ढाबे करवाए खाली

ट्रोले में आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमार्ग 162 पर यातायात बंद करवा दिया और वाहनों को अस्थायी मार्ग से गुजारा गया। वहीं, घटनास्थल के आस-पास के होटल-ढाबों को रात को खाली करवा दिया गया। बताया जा रहा है कि पाली से अजमेर की ओर जा रहे दोनों ट्रोलों में आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी। इसी दौरान हादसा हो गया।

पति को जिंदा जलाकर लाश बेड में छिपाई, फिर बेडरूम में ही ये सब करती रही पत्नी, VIDEOपति को जिंदा जलाकर लाश बेड में छिपाई, फिर बेडरूम में ही ये सब करती रही पत्नी, VIDEO

टाइल्स व कोयला भरा था ट्रोलों में

टाइल्स व कोयला भरा था ट्रोलों में

थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि हादसा झूठा कृषि उद्योग के पास ओवरटेक के दौरान हुआ। एक ट्रोले में टाइल्स थी। दूसरे में कोयला भरा हुआ था। गुजरात से दिल्ली की तरफ जा रहे दोनों ट्रोले के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आग की चपेट में कोयला व टाइल्स के कर्टन भी आ गए। आग कुछ ही देर में विकराल हो गई। आग से घिरे ट्रोले में जिंदा जलने वाले चालक व खलाड़ी फंस गए। वे बचाव के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन आग के कारण पास कोई भी नहीं जा सका।

Comments
English summary
driver conductor burnt alive after two trola accident in Pali On NH 162
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X