राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पांच दृष्टिबाधित और दो दिव्यांग छात्रों ने रचा इतिहास, पास की यूजीसी नेट परीक्षा

Google Oneindia News

शिमला। कठोर परिश्रम कभी शारीरिक अक्षमता के आगे बाधा नहीं बन सकती। इस बात को साबित करके दिखाया है हिमाचल के सात युवाओं ने। इन युवाओं ने यूजीसी नेट परीक्षा पास कर इतिहास रचा दिया है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की संगीत में स्नातकोत्तर दृष्टिबाधित कुमारी मुस्कान, अर्थशास्त्र में एमफिल अनुज कुमार, इतिहास में स्नातकोत्तर अजय कुमार तथा राजनीतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर विनोद शर्मा व जसवीर सिंह लबाणा को हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उर्तीण करने पर बधाई दी है।

Divya students pass net exam in shimla

सीएम ने दी बधाई
उन्होंने कानून विषय की छात्रा कुमार प्रियंका ठाकुर तथा राजनीतिक शास्त्र के विद्यार्थी सतीश कुमार ठाकुर को भी नेट परीक्षा उर्तीण करने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि प्रदेश के पांच दृष्टिबाधिक विद्यार्थियों ने नेट उर्तीण किया है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने एक बार पुन: साबित कर दिखाया है कि कठोर परिश्रम व प्रतिबद्धता के आगे शारीरिक अक्षमता सफलता प्राप्त करने में बाधा नहीं बन सकती। मुख्यमंत्री ने नेट परीक्षा उर्तीण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इन विद्यार्थियों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

Divya students pass net exam in shimla

टॉकिंग सॉफ्टवेयर मदद की किया मुकाम हासिल
हिमाचल यूनिवर्सिटी के इन दृष्टिबाधित छात्रों ने टॉकिंग सॉफ्टवेयर मदद से यह मुकाम हासिल किया है। कुल्लू के दूष्टिबाधित अजय कुमार ने इतिहास विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। अजय ने 75 फीसदी दृष्टिबाधित होने के बावजूद परीक्षा की ऑडियो बुक्स के जरिये तैयारी की। शिमला में आसानी से ऑडियो बुक्स उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए उन्होंने देहरादून स्थित राष्ट्रीय संस्थान की सदस्यता ली। इस संस्थान ने उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए घर बैठे नि:शुल्क ऑडियो बुक्स भी दीं।

विजुअल एड की मदद से की परीक्षा की तैयारी
सिरमौर के कोलर गांव के जसबीर सिंह लुबाना ने राजनीतिक विज्ञान में नेट पास किया है। जसबीर ने बताया कि विजुअल एड की मदद से उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। दृष्टिबाधित होने पर भी उन्होंने लैपटॉप पर टॉकिंग सॉफ्टवेयर की मदद से ई-बुक्स के जरिये पढ़ाई की। जसबीर जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशंस पर शोध करना चाहते हैं। सिरमौर के ही अनुज कुमार ने अर्थशास्त्र विषय में नेट पास किया है। अनुज का कहना है कि सामान्य छात्रों की तरह किताबें न पढ़ पाने के कारण उन्होंने विजुअल एड की मदद से नेट की तैयारी की।

तीन बार नेट और दो बार सेट की परीक्षा की पास
राज्य चुनाव आयोग की यूथ आइकन मुस्कान ने संगीत और विनोद शर्मा ने राजनीतिक विज्ञान में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास की। वहीं, मंडी के रहने वाले दिव्यांग विद्यार्थी सतीश ठाकुर ने राजनीतिक विज्ञान में नेट पास किया है। सतीश के अनुसार वह तीन बार नेट और दो बार सेट की परीक्षा पास कर चुके हैं। उनका लक्ष्य कॉलेज में प्रोफेसर बनना है। वहीं, दिव्यांग प्रियंका ठाकुर ने कानून विषय में नेट पास किया है।

Comments
English summary
Divya students pass net exam in shimla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X