कमरे में मिला देवर-भाभी का शव, सुसाइड नोट में लिखा-'हमारी लाश को एक साथ दफनाया जाए'
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के सांगानेर इलाके में किराए एक मकान में देवर-भाभी का शव मिला है। दोनों के शवों के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर उनके बीच प्रेम-प्रसंग की आशंका की जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोनों मृतक योगेश धाकड़ (27) और चंचल धाकड़ (25) रिश्ते में देवर-भाभी लगते थे। कमरे में महिला का शव फर्श पर पड़ा था, जबकि युवक पंखे के कड़े से फंदा बनाकर लटकता हुआ नजर आया। इससे पुलिस ने अंदेशा जताया कि महिला को गला घोंटकर मारने के बाद युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद इस 'खास खेती' से 15 लाख रुपए कमा रहे ओमप्रकाश बिश्नोई
सांगानेर थानाप्रभारी शिवदयाल गोयर ने बताया कि घटनास्थल पर कमरे में शवों के पास पड़ा एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि 'हम दोनों साथ में रहना चाहते हैं और साथ में जीना मरना चाहते हैं। हमारी लाश को एक साथ दफनाया जाए।' घटना का पता चलने पर पुलिस ने परिजन को सूचना दी। तब वे भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।