राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आधी रात को इस बहू ने सास पर छोड़ा सांप, जानिए वजह

Google Oneindia News

झुंझुनूं। राजस्थान के बुहाना पुलिस थाना इलाके के गांव सागवा निवासी सुबोध देवी की हत्या का खुलासा हो गया है। उसकी बहू अल्पना ने अपने प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए सास को मौत के घाट उतारा था। वारदात के सात माह बाद खुलासा होने पर हर कोई चौंक गया। बुहाना पुलिस ने हत्या के आरोप में बहू अल्पना जांगिड़, उसके प्रेमी मनीष मीणा और मनीष के साथी कृष्णा को पकड़ा है। झुंझुनूं एसपी गौरव यादव के अनुसार 23 जुलाई 2019 को बुहाना पुलिस थाना इलाके के गांव सागवा निवासी राजेश कुमार जांगिड़ निवासी ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे सचिन की शादी 12 दिसम्बर 2018 को अल्पना पुत्री अरविन्द कुमार जांगिड़ निवासी दुखेरा जिला महेन्द्रगढ हाल 354 कृष्णकुन्ज खुराबिसन जयपुर के साथ हुई थी।

मायके से डॉगी लेकर आई बहू

मायके से डॉगी लेकर आई बहू

शादी के कुछ दिन बाद ही बहू अल्पना अपनी कॉलेज परीक्षा का बहाना करके जयपुर पीहर चली गई। वहां से कई दिन बाद लौटी तब वह अपने साथ एक डाॅगी भी लेकर आई थी, जिसका उसने लैला नाम रखा हुआ था। डॉगी देने के बहाने उसका प्रेमी मनीष भी सागवा आया था। सेना ​से रिटायर राजेश उस समय डीएससी कानपुर में कार्यरत थे। वहीं, राजेश का दूसरा बेटा उड़िसा में आर्मी ट्रेनिंग पर था। शादी के बाद सचिन ड्यूटी पर आसाम चला गया था। घर पर अल्पना और उसकी सास सुबोध देवी ही रहती थी।

 सास बहू में हुई थी कहासुनी

सास बहू में हुई थी कहासुनी

सुबोध ने एक दो बार रात को अल्पना को किसी अन्य व्यक्ति से बात करते देख लिया था। अल्पना जयपुर के अपने प्रेमी मनीष मीणा से बात करती थी। 3 जून को अल्पना का पति सचिन अवकाश लेकर घर आने वाला था। इस पर सुबोध देवी ने बहू अल्पना से कहा कि वह किसी और रात को बात करती है। इस संबंध में वह बेटे सचिन को सब कुछ बता देगी। इस बात को लेकर सास बहू में तकरार भी हुई।

 ससुर को फोन करके बोली मम्मी जी को सांप ने काट लिया

ससुर को फोन करके बोली मम्मी जी को सांप ने काट लिया

2 जून 2019 की रात करीब सवा दो बजे अल्पना ने ससुर को फोन करके बताया कि सास सुबोध देवी को सांप ने काट लिया। इस पर राजेश ने अपने चचेरे भाई भूपसिह व अन्य परिवार वालों को फोन किया। वे लोग सुबोध देवी को अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे झुंझुनूं के सुमन अस्पताल रैफर किया। उपचार के दौरान सुबोध की मौत हो गई।

 कमरे के बाहर सांप को मारा

कमरे के बाहर सांप को मारा

उस समय सुबोध देवी के कमरे के बाहर सांप मिला था, ​जो परिजनों ने मार दिया था। ऐसे में हर किसी ने यही सोचा कि सुबोध की मौत सर्पदंश की वजह से ही हुई है। किसी को कोई शक नहीं हुआ। सास की मौत के बाद बहू अल्पना अकेली रह गई थी। इसलिए सुबोध देवी की छोटी बहन सुनिता को उसके साथ घर पर छोड़ा गया। 18 जुलाई 2019 को सुनिता ने अल्पना को बात ​करते सुना कि तुम लोगों को दो जून की रात को घर में घुसते किसी ने देखा तो नहीं। सुनिता को शक होने पर उसने परिजनों को यह बात बताई।

 सास को नींद की गोली देकर सुलाया

सास को नींद की गोली देकर सुलाया

फिर राजेश कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि दो जून की रात को योजनानुसार बहू अल्पना ने सास को नींद की गोली मिला हुआ केले का जूस पिलाया, जिससे उसे गहरी नींद आ गई। फिर तकीये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसी रात को प्रेमी मनीष व उसका दोस्त कृष्ण जयपुर से सांप लेकर अल्पना के ससुराल में पहुंचे थे। हत्या के बाद अलपना और मनीष ने सुबोध के पैर पर सांप से कटवाया। ताकि सबको यही लगे कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है।

 प्रेमी से 124 बार हुई बात

प्रेमी से 124 बार हुई बात

बुहाना पुलिस ने शक के आधार पर अल्पना के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि वारदात वाले दिन उसकी प्रेमी मनीष से मोबाइल पर 124 बार और उसके दोस्त कृष्ण से 19 बार बात हुई थी। इसी आधार पर तीनों को पकड़ पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया।

किसी और से इश्क लड़ा रही बहू ने सास को सांप से डसवाया, हत्या के 7 माह बाद यूं खुला राजकिसी और से इश्क लड़ा रही बहू ने सास को सांप से डसवाया, हत्या के 7 माह बाद यूं खुला राज

Comments
English summary
Daughter in law left snake on her mother-in-law in sagwa buhana Jhunjhunu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X