राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मतदान के बाद EVM से डिलीट हो गए सारे वोट, जानिए अब इन 3 महिलाओं में से कौन बनेंगी सरपंच

Google Oneindia News

बूंदी। राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के तीसरे चरण के तहत बूंदी जिले की देलून्दा ग्राम पंचायत में मतगणना से पहले ईवीएम से डाटा डिलीट हो गए। तीन महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में 29 जनवरी 2020 को हुए तीसरे चरण के मतदान के बाद तीनों महिला प्रत्याशियों में से किसी को भी फिलहाल सरपंच नहीं चुना जा सका है।

बूंदी के देलून्दा में ईवीएम हुई खराब

बूंदी के देलून्दा में ईवीएम हुई खराब

राजस्थान चुनाव आयोग ने बूंदी की देलूंदा ग्राम पंचायत में 2 फरवरी को दुबारा चुनाव करवाए जाने की घोषणा की है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। प्रत्याशी रामकन्या बाई मीणा ने मतदान दलों पर मिलीभगत करके जान बूझकर ईवीएम से डिलीट करने का आरोप लगाया है।

 ये तीन प्रत्याशी लड़ रही हैं सरपंच का चुनाव

ये तीन प्रत्याशी लड़ रही हैं सरपंच का चुनाव

जानकारी के अनुसार राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 में बूंदी जिले के देलूंदा गांव से रामकन्या मीणा, पूजा मीणा और कमलेश सरपंच का चुनाव लड़ रही है। 29 जनवरी को सुबह आठ बजे से मतदान हुआ। शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरू की गई तो अचानक पता चला कि देलूंदा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 93 की ईवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट से सारा डाला डिलीट हो गया। ऐसे में यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि इस ईवीएम में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले।

 हैदराबाद से पहुंची विशेष टीम

हैदराबाद से पहुंची विशेष टीम

मतगणना दल ने अपने स्तर पर ईवीएम की कंट्रोल यूनिट से डाटा रिकवर करने का प्रयास भी किया, मगर सफल नहीं हुए। उधर, मतगणना स्थल के बाहर देलूंदा औरी विनायका के ग्रामीण देर रात तक डटे रहे और मतगणना शुरू होने का इंतजार करते रहे। फिर रात करीब नौ हैदराबाद से देलून्दा पहुंचे ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियरों ने कंट्रोल यूनिट की जांच कर उससे डाटा डिलिट हो जाने की पुष्टि कर दी। तब ग्रामीण अपने घर गए। अब यहां पर चुनाव आयोग ने दो फरवरी को फिर से मतदान की घोषणा की है।

अजबाराम चौधरी : सरपंच ने कुर्सी पर बैठाया नाकोड़ा भैरव, खुद 5 साल तक बैठेंगे जमीन पर, जानिए वजहअजबाराम चौधरी : सरपंच ने कुर्सी पर बैठाया नाकोड़ा भैरव, खुद 5 साल तक बैठेंगे जमीन पर, जानिए वजह

Comments
English summary
Data deleted from EVM after polling in delunda Bundi Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X