राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डांसर क्वीन हरीश को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों लोग, 15 हजार विदेशी लड़कियां थीं इसकी शिष्य

Google Oneindia News

Jaisalmer news in Hindi, जैसलमेर। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकारों में स्वर्णनगरी के क्वीन हरीश एक जाना पहचाना नाम थे, वे विदेशों में भी खासे विख्यात थे। विदेशी बालाएं तो हरीश के नृत्य की फैन थीं और डांस की स्टेप सीखने जैसलमेर आती थीं। जैसलमेर पर्यटन के लिए नया अध्याय जुड़ रहा था कि यह अंतरराष्ट्रीय सितारा बीच सफर में ही अपने लाखों प्रशंसकों को सोमवार सुबह अलविदा कह गया।

<strong>राजस्थान का मर्द हरीश कुमार था डांस की दुनिया की मल्लिका Queen Harish, देखें वीडियो </strong>राजस्थान का मर्द हरीश कुमार था डांस की दुनिया की मल्लिका Queen Harish, देखें वीडियो

Dance Queen Harishs funeral in Jaisalmer

38 वर्षीय क्वीन हरीश राजस्थानी महिला की पारंपरिक वेशभूषा में युवती के समान ही नजर आते थे। उन्हें जो पहचानते हैं उनकी आंखों में हरीश का वहीं महिला वाला रूप समाया हुआ है। सम्मान तो उन्हें जैसलमेर से लेकर जापान, अमेरिका, फ्रांस समेत लगभग हर जगह मिला। हरीश की ख्याति बस इतनी सी नहीं थी। बॉलीवुड में भी वे अपनी धाक जमा चुके थे। अपने डांस से सभी को थिरकने पर मजबूर करने वाले हरीश की असामयिक मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

शहरवासियों ने तो उसे शनिवार की रात तक बाजार में देखा था और बातचीत भी की थी। किसे पता था कि वे अचानक छोड़कर चले जाएंगे। शनिवार की रात जैसलमेर से जयपुर के लिए इनोवा में साथियों के साथ रवाना हुए थे। रविवार अल सुबह जोधपुर से आगे बिलाड़ा में सड़क दुर्घटना में क्वीन हरीश समेत चार लोगों की मौत हो गई। मजदूर पाड़ा में हरीश की मौत की खबर से मातम छा गया। यहां एक भी घर में रात तक चूल्हा नहीं जला। सोमवार को क्वीन हरीश की अंतिम यात्रा निकाली गई। क्वीन हरीश हमेशा के लिए हम सब को अलविदा कह गया। क्वीन हरीश के घर मजदूर पाड़ा इलाके से अंतिम यात्रा निकली जहां हजारों की संख्या में हरीश की यात्रा में जनप्रतिनधि, प्रसाशनिक अधिकारी, पत्रकारगण सहित पर्यटनजगत के लोग मौजूद रहे।

कई जाने माने लोग हुए थे शामिल

कई जाने माने लोग हुए थे शामिल

क्वीन हरीश की यात्रा सुथार समाज शमशान घाट पहुंची, जहां हर किसी की आखें नम हो गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी किरण कंग, विधायक रूपाराम धनदेव, वायुसेना अधिकारी एसकेसिंह, आर्मी अधिकारी ए.कपूर सहित कई लोगो ने हरीश को श्रदांजलि दी। बाद में हरीश के दो बेटो में हरीश को मुखाग्नि दी। हरीश को मुखाग्नि देने के बाद हरीश पचतत्व में विलीन हो गए। हर किसी की आखें नम हो गई। हर किसी ने कहा हमने जिले का अनमोल रत्न खो दिया। हरीश के मित्रों और परिजनों ने कहा हरीश को कभी नहीं भूल सकते। हरीश हमारे दिल ने हमेशा जिन्दा है। हरीश शुरू से ही डांस को लेकर उत्साहित रहते थे।


फिल्म गंगाजल में क्वीन ह​रीश ने किया था आइटम सांग

हरीश की सफलता का कारवां विदेशी डाक्यूमेंट्री फिल्म जिप्सी से शुरू हुआ था। यह फिल्म जैसलमेर के लोक संगीत से जुड़े लोगों पर बनी थी। इसके बाद हरीश पर्यटन से जुड़े और देश के विभिन्न शहरों सहित विदेशों में स्टेज शो के दौरान उन्होंने मरुभूमि की लोक-संस्कृ़ति से दर्शकों का मन मोहा। निर्माता निर्देशक और फिल्म लेखक प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल के आइटम सांग में क्वीन हरीश ने बेहतरीन डांस किया।

ईशा अंबानी कीएअकेडमी खोली

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी परफॉर्मेंस दे कर पूरे विश्व में सुर्खियां बटोरी थीं। बॉलीवुड व लोकसंगीत के फ्यूजन का चलाया जादू क्वीन हरीश विदेशों में बहुत ज्यादा फेमस थे। उन्होंने बॉलीवुड व लोकसंगीत के फ्यूजन पर जबरदस्त डांस किए। विदेशों में धाक जमाने के बाद हरीश ने जैसलमेर में अपनी डांस एकेडमी भी शुरू की, जहां विदेशी बालाएं उनसे डांस के गुर सीखने आती थीं।


15 हजार से ज्यादा विदेशी शिष्य

हर साल सैकड़ों सैलानी विशेष तौर पर हरीश से नृत्य का हुनर सीखकर जाते और अपने अपने शहरों में परफॉर्मेंस देते। हरीश की 15 हजार से ज्यादा विदेशी युवतियां शिष्य हैं, जो अभी भी अपने गुरु की असामयिक मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं।

सीएम, पूर्व सीएम ने शोक संवेदनाएं प्रकट कीं

सीएम, पूर्व सीएम ने शोक संवेदनाएं प्रकट कीं

हरीश के निधन पर सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी व कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने ट्विट कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। इसके अलावा म्यूजिक इंडस्ट्रीज से जुड़े कई लोगों ने हरीश के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ये रही हरीश की उपलब्धियां

ये रही हरीश की उपलब्धियां

हरीश ने 60 से अधिक देशों में रजस्थानी नृत्य का प्रदर्शन किया। मुख्य रूप से पेरिस फुटबॉल वर्ल्ड कप, बेली डांस रेग्स फेस्टिवल बेल्जियम, सेंट्रल पार्क समर स्टेज अमेरिका, हॉलीवुड बाउल अमेरिका, दिवाली मेला न्यूजीलैंड, इंडिया शो जर्मनी, इंडियाज गॉट टेलेंट में सेमीफाइनलिस्ट, गंगाजल फिल्म में आइटम डांस सहित बंगाली, तेलुगु व तमिल फिल्मों में काम किया है। सबसे महत्वपूर्ण विल्स फैशन वीक दिल्ली में हरीश ने शो स्टॉपर रैम्प वॉक भी किया है। इसके अलावा वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया की तरफ से वर्ष 2018 में डांस जीनियस का अवार्ड भी उन्हें मिला था।

Comments
English summary
Dance Queen Harish's funeral in Jaisalmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X