राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शहीद दीपचंद वर्मा सीकर : मां को फोन पर कहा-'11 जुलाई को आऊंगा घर', आज तिरंगे में लिपटकर आएंगे

Google Oneindia News

सीकर। 'मां छुट्टी स्वीकृत हो गई...। 11 जुलाई को आऊंगा...। अजमेर से बच्चों को लेकर घर भी आने का प्रोग्राम है...' कुछ इसी तरह की बातचीत शहीद दीपचंद वर्मा की अपनी मां प्रभाति देवी के साथ फोन पर हुई थी। बहादुर बेटा अपने वादे से भी 10 दिन पहले घर तो आ रहा है, मगर तिरंगे में लिपटकर।

आतंकी हमले में शहीद हुए दीपचंद वर्मा

आतंकी हमले में शहीद हुए दीपचंद वर्मा

जम्मू कश्मीर के सोपाेर इलाके में बुधवार सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद दीपचंद वर्मा राजस्थान के सीकर​ जिले के गांव बावड़ी के रहने वाले थे। सीआरपीएफ 179 बटालियन के हैड कांस्टेबल दीपचंद वर्मा मॉडल टाउन चौक पर गाड़ियों से उतरकर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया, जिससे दीपचंद वर्मा शहीद हो गए थे।

दीपचंद वर्मा : जम्मू कश्मीर में CRPF पर आतंकी हमले में सीकर का जवान शहीद, 6 माह पहले हुआ था प्रमोशनदीपचंद वर्मा : जम्मू कश्मीर में CRPF पर आतंकी हमले में सीकर का जवान शहीद, 6 माह पहले हुआ था प्रमोशन

आज होगा अंतिम संस्कार

आज होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार शहीद दीपचंद वर्मा की पार्थिव देह गुरुवार को जम्मू कश्मीर से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेगी। फिर यहां से सड़क मार्ग के जरिए सीकर-जयपुर रोड स्थित गांव बावड़ी लाई जाएगी। गांव में संभवतया गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अगर पा​र्थिव देह पहुंचने में देरी होती है तो अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा।

Doctor Family : राजस्थान के इस परिवार के DNA में है 'डॉक्टरी', तीन पीढ़ियों के 36 लोग डॉक्टरDoctor Family : राजस्थान के इस परिवार के DNA में है 'डॉक्टरी', तीन पीढ़ियों के 36 लोग डॉक्टर

 मां नरेगा मजदूर, पिता की दो साल पहले मौत

मां नरेगा मजदूर, पिता की दो साल पहले मौत

शहीद दीपचंद वर्मा की मां प्रभाति देवी मनरेगा में मजूदरी करती हैं। बुधवार को बेटा शहीद हुआ तब भी प्रभाति मनरेगा में मजदूरी करने के लिए गई हुई थीं। शहीद के भाई सुनील ने बताया कि मां को मनरेगा में काम करने से भाई दीपचंद भी खूब मना किया करते थे, मगर वो मानती ही नहीं। मां कहती हैं कि दिनभर घर पर बैठकर क्या करूं। इसलिए मनरेगा में काम कर लेती हूं।

कामयाबी की मिसाल : ऊंटगाड़ी चलाने वाले मालीराम झाझड़िया के परिवार में 21 सदस्य लगे सरकारी नौकरीकामयाबी की मिसाल : ऊंटगाड़ी चलाने वाले मालीराम झाझड़िया के परिवार में 21 सदस्य लगे सरकारी नौकरी

पत्नी व बच्चे अमजेर में रह रहे हैं

पत्नी व बच्चे अमजेर में रह रहे हैं

बता दें कि शहीद दीपचंद की शादी वर्ष 2004 में सरोज देवी के साथ हुई थी। इनके पांच साल के दो जुड़वा बेटे विनय और विनित व नौ साल की बेटी कुसुम है। पत्नी व बच्चे अजमेर स्थित सीआरपीएफ के क्वार्टर में रह रहे हैं। मंगलवार को दीपचंद की अपनी मां व पत्नी से बात हुई थी। मां को उन्होंने बताया था कि 11 जुलाई को आएंगे और अजमेर से बच्चों को लेकर घर गांव बावड़ी भी आएंगे।

Manya Bhansali : मिलिए भारत के 3 वंडर किड्स से, गूगल की तरह फटाफट देते हैं हर सवाल का जवाबManya Bhansali : मिलिए भारत के 3 वंडर किड्स से, गूगल की तरह फटाफट देते हैं हर सवाल का जवाब

Comments
English summary
CRPF Jawan Martyred Deepchand Verma Sikar Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X