राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब के बाद अब कांग्रेस का फोकस गहलोत-पायलट विवाद पर, आज बुलाई विधायकों की बैठक

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 जुलाई: पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंद सिद्धू के बीच 4 साल से विवाद चल रहा था। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हाल ही में कांग्रेस हाईकमान एक्शन में आया और बातचीत के जरिए दोनों के बीच की दूरियां मिटा दीं, लेकिन राजस्थान में अभी भी सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच 'कोल्ड वार' चल रहा है। जिसे खत्म करने के लिए कांग्रेस सक्रिय हो गई है। साथ ही रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई।

sachin pilot

राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रविवार सुबह राजस्थान के कांग्रेस विधायकों की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। डोटासरा ने ये माना की बैठक थोड़ा जल्दी में बुलाई गई है, लेकिन इसके पीछे की वजह उन्होंने नहीं बताई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी और सरकार के कुछ जरूरी मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। साथ ही लंबे वक्त से कैबिनेट विस्तार भी रुका हुआ है, ऐसे में उस पर भी कोई फैसला हो सकता है।

माकन और वेणुगोपाल होंगे शामिल
वहीं कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शनिवार शाम जयपुर के दौरे पर गए। वहां पर वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वो विधायकों की बैठक में शामिल होंगे, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रविवार को ही दोनों नेता दिल्ली वापस लौट आएंगे, ऐसे में उनकी पायलट से अकेले में मुलाकात मुश्किल है।

सिद्धू की ताजपोशी के बाद नाराज दिखे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़, कहा- 'आप लोग मुझे भूल गए...'सिद्धू की ताजपोशी के बाद नाराज दिखे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़, कहा- 'आप लोग मुझे भूल गए...'

क्या होगा कैबिनेट विस्तार?
पायलट और गहलोत के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान अब राजस्थान में कैबिनेट विस्तार पर विचार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते नए मंत्रियों का शपथग्रहण हो सकता है। इसके अलावा इस महीने के अंत में नए जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति पार्टी कर देगी।

Comments
English summary
congress mla and leader meeting jaipur ashok gehlot sachin pilot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X