राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'अमीरों के दो नम्बर के पैसों को एक नम्बर में बदलने के लिए की गई नोटबंदी'

Google Oneindia News

जयपुर। देश में राफेल सौदे और नोटबंदी के फैसले पर मचे घमासान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार खुलकर क्यों नहीं बता रही है कि महंगे दामों में फाइटर प्लेन राफेल खरीदने की आखिर क्या मजबूरी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अमीरों के दो नम्बर के पैसों को एक नम्बर में बदलने के लिए नोटबंदी का फैसले किया। साथ ही कहा कि देश भाषण से नहीं सुशासन से चलता है।

congress leader kapil sibbal attacks on narendra modi on rafel demonetization issue in udaipur

कपिल सिब्बल ने उदयपुर में पत्रकारों से कहा कि राफेल खरीद मुद्दे पर जब इतने सवाल उठ रहे हैं तो केन्द्र सरकार जवाब देने से क्यों कतरा रही है। केन्द्र सरकार को जवाब देना चाहिए। राफेल के दाम क्यों बढ़े, इसे बताने में कौन सी गोपनीयता आड़े आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार 507 करोड़ के लड़ाकू विमान को 1600 करोड़ में खरीद रही है। दाम बढ़ोतरी पर बोलने को तैयार नहीं हैं। इस मामले में जांच होनी चाहिए।

उनके अनुसार 507 करोड़ के हिसाब से 36 विमान का दाम करीब 18 से 19 हजार करोड़ बनता है, जबकि 1600 करोड़ की दर से इसका दाम करीब 60 हजार करोड़ हो जाता है। दाम बढ़ने से 41 हजार करोड़ का फर्क आता है। सरकार को राफेल के हर पार्ट के दाम बताने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस डील के बारे में रक्षामंत्री और न रिसोल्ट कम्पनी के सीईओ को जानकारी थी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला आमजनता या गरीब के हित में कतई नहीं था। अमीरों के दो नंबर के पैसे को एक नबर में करने के लिए यह नोटबंदी की गई। इसका आम आदमी के हित से कोई लेना-देना नहीं था। कालाधन आम आदमी के पास न तो था और न ही है। यह गरीब तो काला धन का मतलब भी नहीं समझते कि आखिर काला धन होता क्या है। यह सिर्फ अमीरों के काले धन को सफेद में करने के लिए किया गया। सिब्बल ने यह भी कहा कि नोटबंदी से कश्मीर के हालात सुधरने के दावे किए जा रहे थे, जिसकी भी पोल खुल चुकी है। आज भी कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार हो रही हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा राहुल गांधी को बुलाए जाने की बात पर सिब्बल ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, यह जवाब बुलाने वाले और जिन्हें बुलाया जा रहा है, वे ही दे सकते हैं। कांग्रेस में राहुल गांधी के अलावा शीर्ष नेतृत्व की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे अध्यक्ष हैं। राम मंदिर मुद्दे पर भी सिब्बल ने अपनी निजी राय से यह कहकर इनकार कर दिया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में वे इस पर अपनी कोई राय जाहिर नहीं कर सकते।

<strong>ये भी पढ़ें- वसुंधरा की गौरव यात्रा के रास्ते में पड़ा मकान, थानेदार ने घरवालों को छत पर चढ़कर ये काम ना करने का दिया नोटिस</strong>ये भी पढ़ें- वसुंधरा की गौरव यात्रा के रास्ते में पड़ा मकान, थानेदार ने घरवालों को छत पर चढ़कर ये काम ना करने का दिया नोटिस

Comments
English summary
congress leader kapil sibbal attacks on narendra modi on rafel demonetization issue in udaypur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X