राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत बंद- राजस्थान में रोकी गईं ट्रेनें, दुकानदारों और नेताओं से हुई झड़प, चलीं लाठियां

Google Oneindia News

जयपुर। लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सरकार अपने तर्क दे रही है और विपक्ष अपने तर्क। महंगाई और राफेल डील की जांच को लेकर कांग्रेस के भारत बंद का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। यहां कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है, तो कहीं भाजपा नेताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के कारण कुछ स्थानों पर पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा। तो कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारी और व्यापारियों के बीच भिड़ंत हो गई। राज्य में अधिकतर शिक्षण संस्थाएं, व्यापारिक व वाणिज्यिक संस्थान तथा दुकानें बंद रहे। साथ ही, पेट्रोल पंप व स्वास्थ्य सेवाओं पर भी खासा असर पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए हर शहर व कस्बे में सड़कों पर रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं और खुली दुकानों को बंद करवा रहे हैं।

Congress,BJP workers clash in rajastahn and police lathi charge

कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन

कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर व बीकानेर सहित सभी बड़े व छोटे शहरों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों, कारों व जीपों में सवार होकर और पैदल प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने हाथों में झंडे और बैनर लिए हुए हैं और ये सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा सहित अन्य ने टोंक फाटक पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ता ट्रेन पर चढ़ गए, तो कुछ पटरी पर बैठे रहे। यहां पुलिस ने मौके पर आकर ट्रेन यातायात बहाल करवाया।

कार्यकर्ताओं और व्यापारी के बीच झड़प

कार्यकर्ताओं और व्यापारी के बीच झड़प

इधर, गंगापुर कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ता और व्यापारी उलझ गए। यहां प्रदर्शनकारियों ने दो व्यापारियों के साथ मारपीट की। इसके व्यापारी भी भड़क गए और कांग्रेस प्रदर्शनकारियो को भगाने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानों को खोल लिया। यहां बारां में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गुत्थम-गुत्थी हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ता किशनगंज कस्बा बंद करवाने पहुंचे, तो भाजपा कार्यकर्ता पहले से ही मौके पर मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवाने के प्रयास किए, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकानें खुली रखने के लिए कहा। इस बीच दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प शुरू हो गई।

जनता को तड़पाने वालों के खिलाफ बंद सफल : सचिन

जनता को तड़पाने वालों के खिलाफ बंद सफल : सचिन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा किया कि जनता को तड़पाने वालों के खिलाफ कांग्रेस एवं सहयोगी दलों का बंद सफल हो गया है। केंद्र सरकार ने अब तक राहत देने का कोई प्रयास नहीं किया है। राजस्थान सरकार ने कांग्रेस के दवाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया, लेकिन ये नाकाफी है। देरी से मामूली राहत मिलने से लोग पूराने दुखों को नहीं भूलेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लगा कि पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर पूरा देश खड़ा हो गया है। तब आनन-फानन में ये 4 फीसदी वैट घटाने का फैसला किया गया।

भारत बंद पूर्ण रूप से विफल मानता हूं : मदन लाला

भारत बंद पूर्ण रूप से विफल मानता हूं : मदन लाला

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाला सैनी ने कहा कि राजस्थान में बंद से कोई भी प्रभावित नहीं हुआ है। भारत बंद का नारा देकर उन्होंने अपने साख को बचाने की कोशिश की, लेकिन जनता साथ नहीं है। सभी कारोबार चल रहे हैं। भारत बंद पूर्ण रूप से विफल मानता हूं। इधर, भाजपा के संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस 70 साल से गरीब के साथ खिलवाड़ करती आ रही है और अब भारत बंद का नारा लगा रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की नेता को दाल के भाव के की जानकारी नहीं है।

Comments
English summary
Congress,BJP workers clash in rajastahn and police lathi charge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X