राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कंपाउंडर-नर्स ने खुद को डॉक्टर बता गलत तरीके से नसें काटकर किया ऑपरेशन, महिला की तबीयत बिगड़ी

कंपाउंडर-नर्स ने खुद को डॉक्टर बता गलत तरीके से नसें काटकर किया ऑपरेशन, महिला की तबीयत बिगड़ी

Google Oneindia News

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां कस्बे में खुद को डॉक्टर बताकर कंपाउंडर व नर्स द्वारा एक महिला का ऑपरेशन किए जाने का मामला सामने आया है। ऑपरेशन के दौरान गलत तरीके से नसें काट दी गईं, जिससे महिला की जान पर बन आई है। महिला के पति ने नर्स व कंपाउंडर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Compounder-Nurse calls herself a doctor and performs surgery in kaman Bharatpur
जानकारी के अनुसार फज्जर मेव की पत्नी रिहाना काफी दिन से बीमार चल रही थी। रिहाना के पति ने कामां थाना इलाके के गांव राधानगरी निवासी अपने साडू ईसरी के कहने पर रिहाना को दिल्ली बाइपास चौराहे स्थित सैफ अस्पताल में डॉ.एसके जैन के पास 22 अप्रैल को भर्ती करवाया। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने पहले तो जांच के नाम दो हजार रुपए लिए और फिर मरीज की हालत खराब बताते हुए डॉक्टर जैन द्वारा पित्त की थैली का ऑपरेशन करने की बात की।

भरतपुर एसपी का गनमैन कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जिले में कुल 170 केसभरतपुर एसपी का गनमैन कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जिले में कुल 170 केस

फज्जर से 23 अप्रेल को रिहाना के ऑपरेशन खर्च के नाम पर 15 हजार पांच सौ रुपए जमा करवाए। इसके बाद अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर श्याम सुंदर व नर्स धर्मेन्द्र कुमारी ने खुद को डिग्रीधारी चिकित्सक बताते हुए रिहाना की पित्त की थैली का ऑपरेशन कर दिया।

दूसरे दिन छुट्टी कर दी। बाद में तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर आए। यहां श्यामसुंदर व धर्मेन्द्र कुमारी दोबारा से इलाज के नाम पर 35 हजार रुपए जमा करा लिए। इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने पर फज्जर मेव उसको लेकर अलवर के डॉ.दयाराम पटेल के पास गए। यहां पता चला कि रिहाना मरीज की पथरी का गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन में गलत तरीके से नसें काटी गई हैं। मरीज के परिजनों ने जब सैफ हॉस्पिटल के नर्स व कंपाउंडर से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि तुम मरीज का इलाज करा लो हम पूरा खर्चा दे देंगे।

फज्जर ने बताया कि उसकी पत्नी का सोनीपत के अस्पताल में उपचार जारी है। करीब एक लाख रुपए का खर्चा आ चुका है, लेकिन उसकी हालत में अभी भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

Comments
English summary
Compounder-Nurse calls herself a doctor and performs surgery in kaman Bharatpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X