राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pratapgarh : 'ये जो आपके विधायक हैं रामलाल मीणा, ये सबको पटाना जानते हैंं...'-CM अशोक गहलोत

By प्रवेश परदेशी
Google Oneindia News

प्रतापगढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। शाम को यहां के सुहागपुरा में सीएम गहलोत ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया। इसके बाद सभा के दौरान बार-बार स्थानीय विधायक रामलाल मीणा एक-एक कर अपनी मांगों का कागज़ उन्हें थमा रहे थे गहलोत भी हर मांग को पढ़ कर विधायक को उनके पूरे होने को लेकर आश्वस्त कर रहे थे।

विधायक के प्रयासों की तारीफ

विधायक के प्रयासों की तारीफ

मुख्यमंत्री गहलोत ने मंच पर ही विधायक से कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान मंच पर प्रदेश के कई मंत्री मौजूद थे. मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री रघु शर्मा, मंत्री भजन लाल जाटव, मंत्री अर्जुन बामनिया आदि मंच पर मौजूद थे। विधायक और कुछ मंत्रियों के वक्तव्य के बाद गहलोत ने मंच संभाला और विधायक रामलाल मीणा की तारीफ करना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यहां के युवा विधायक रामलाल मीणा विकास के प्रति बहुत उत्साही हैं। उनमें काम करने का गजब का जज्बा और जूनून है।

Rajasthan : नानी को झांसा देकर 18 साल की लड़की को रेप करने के लिए सेना के बंकर में ले गया बाबा, फिर...Rajasthan : नानी को झांसा देकर 18 साल की लड़की को रेप करने के लिए सेना के बंकर में ले गया बाबा, फिर...

जब ठहाकों से गूंजा सभा स्थल

जब ठहाकों से गूंजा सभा स्थल

गहलोत ने फिर ऐसी बात बोल दी, जिससे पूरा मंच ठहाकों और तालियों से गूंज उठा। गहलोत बोले कि 'ये जो आपका विधायक है रामलाल मीणा, ये सबको पटाना जानता है...' यहाँ मैं मुख्यमंत्री और इतने सारे मंत्री बैठे हैं, ये सबको पटाना जानता है और पटा कर सारे काम करवा लेता है। गहलोत ने कहा कि तीस साल के भाजपा के राज के बाद आपको ऐसा विधायक मिला है, मुझे विश्वास है कि यह यहाँ खूब विकास करेगा। दरअसल विधायक रामलाल मीणा सीट संभालते ही बार-बार जिले के विकास कार्यों को लेकर गहलोत और अन्य मंत्रियों से मिलते रहे हैं। हाल ही में आदिवासी क्षेत्र के लिए पंचायतीराज में लागू हुए नए परिसीमन में भी रामलाल मीणा का ही योगदान रहा है।

मनरेगा मजदूर का बेटा बनेगा इंजीनियर, पढ़ाई के लिए रोज 12 KM की दूरी पैदल तय करता था लेखराजमनरेगा मजदूर का बेटा बनेगा इंजीनियर, पढ़ाई के लिए रोज 12 KM की दूरी पैदल तय करता था लेखराज

मीणा को मंत्री बनाने की मांग

मीणा को मंत्री बनाने की मांग

कार्यक्रम में गहलोत ने देखा कि कई लोग हाथों में लाख्तियाँ लेकर बैठे हुए हैं। इन तख्तियों पर लिखा था, 'प्रतापगढ़ जिले को भी मंत्री पद चाहिए'। मतलब साफ़ था कार्यकर्ता विधायक को मंत्री बनाना चाहते है। गहलोत बार-बार इन तख्तियों पर गौर फरमा रहे थे।

भाजपा के गढ़ को ढहाया
प्रतापगढ़ में तीस सालों तक लगातार भाजपा के नंदलाल मीणा बतौर विधायक काबिज रहे। वे भाजपा सरकार में जनजाति विकास मंत्री थे। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में यहां कांग्रेस के रामलाल मीणा ने बड़े मत अंतर से जीत हासिल करके सभी को चौंका दिया।

गले में मोटी जंजीर व हाथों में चूड़ियां पहनकर बच्चा Tiktok पर बना रहा था Video, अजीब ढंग से हुई मौतगले में मोटी जंजीर व हाथों में चूड़ियां पहनकर बच्चा Tiktok पर बना रहा था Video, अजीब ढंग से हुई मौत

सीएम गहलोत की सभा की झलकियां

-गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश में लोकतंत्र की परंपरा को जिंदा रखा।

-साठ सालों में कभी लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं किया। इसीलिए आज मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं नहीं तो पाकिस्तान जैसी स्थिति होती जहाँ आज सेना सरकार पर हावी है।
-उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के कई आयाम स्थापित हो रहे हैं। सरकार ने दिल में छेद से पीड़ित बच्चों का मुफ्त इलाज शुरू किया है।
-आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया है। निशुल्क दवाई योजना का दायरा बढ़ाया गया है और भी कई काम किये हैं।
-गहलोत ने इस मौके पर देशभर में बढ़ रहे बलात्कार के मामलों की घोर निंदा की।
-गहलोत ने कहा कि न जाने हमारे समाज को क्या हो गया है। देश भर में बच्चियों के साथ अनहोनी की घटनाएं बढ़ रही है।
-इसलिए उनकी सरकार ने कदम उठाया है कि थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर प्रार्थी एसपी ऑफिस में दर्ज करा सकेगा।
-यही नहीं बल्कि पुलिस थानों में पीड़ितों के लिए स्वागत कक्ष भी बनाए जाएंगे।

Comments
English summary
Chief minister Ashok Gehlot Suhagpura Pratapgarh Visit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X