राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूर्व महिला सरपंच ने उठाया 900 परिवारों की मदद का जिम्मा, सोशल मीडिया पर शुरू की अनोखी मुहिम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राजस्थान के लोग भीषण गर्मी, पानी की कमी और टिड्डियों के हमले से पहले ही परेशान थे। इस बीच कोरोना महामारी ने वहां मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इन समस्याओं से राजस्थान के टोंक जिले में स्थित सोड़ा गांव भी अछूता नहीं था, लेकिन अब वहां की पूर्व सरपंच छवि राजावत ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है। जिसके तहत कोई भी शख्स गांव के एक परिवार को गोद ले सकता है। छवि बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। इसके बावजूद वो नौकरी करने की बजाए अपने लोगों की मदद करने में जुटी हैं। मौजूदा वक्त में छवि 900 परिवारों का अस्तित्व बचाने के लिए फंड इकट्ठा कर रही हैं।

Recommended Video

महिला सरपंच का 900 परिवारों को मौजूदा संकट से राहत का प्लान, आप भी कीजिये ऐसे मदद
chhavi rajawat

वन इंडिया से बात करते हुए छवि ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि भारत अभी सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हम सब जानते हैं कि यहां आय के सीमित संसाधन हैं। भीषण गर्मी, पानी की कमी और कोरोना ने हालात को और मुश्किल बना दिया है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा से गांवों से जुड़ी रही हैं। अब उन्होंने 900 परिवारों की मदद का जिम्मा उठाया है। सोड़ा गांव के लोग दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन भीषण गर्मी, पानी की कमी इंसानों और जानवरों दोनों की मुश्किलें बढ़ा देती है। वहीं जून-जुलाई में स्थिति और खराब हो जाती है।

राजस्थान से दिल्ली तक टिड्डी दल ने फैलाया आतंक, कोरोना संकट की बीच बन रही बड़ी परेशानीराजस्थान से दिल्ली तक टिड्डी दल ने फैलाया आतंक, कोरोना संकट की बीच बन रही बड़ी परेशानी

उन्होंने गांव के लोगों से बात की, जिससे पता चला कि तीन हजार रुपये महीने उनके लिए पर्याप्त होंगे। उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन कैंपेन चलाया। उनकी इस मुहिम से अब तक बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं, जिसके तहत 140 परिवारों को गोद लिया जा चुका है। छवि का संगठन 80जी के अंतर्गत पंजीकृत है। छवि राजावत के मुताबिक उनका ये अभियान 10 अप्रैल 2020 से शुरू हुआ था, जो 30 जुलाई 2020 तक चलेगा। इसके बारे में villagesoda.org पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

जरूरतमंद परिवारों की कैसे हुई पहचान?
छवि राजावत के मुताबिक गांव में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास जमीन नहीं है। मध्यम और छोटे किसान कभी भी लाभ नहीं कमाते हैं, वो बड़ी मुश्किल से गुजर बसर करते हैं। उन्होंने गरीब और भूमिहीन लोगों की मदद से शुरूआत की। वहीं कई बंजारे भी गांव में हैं, जिनकी मदद उनकी संस्था कर रही है।

आप कैसे करें मदद?

  • https://pages.razorpay.com/pl_EcTy5sFbPHCoBc/view पर लॉगइन करें।
  • जितने परिवारों की मदद करना चाहते हैं, उसको चुनें, एक परिवार पर तीन हजार रुपये का खर्च है।
  • इसके बाद ईमेल और फोन नंबर डालें और डोनेट पर क्लिक करें।
  • अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

Comments
English summary
chhavi rajawat started campaign for Soda village in Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X