राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बृजराज सिंह की मौत के बाद बड़े बेटे चैतन्यराज सिंह बने जैसलमेर रियासत के नए महारावल

By योगेश गज्जा पुरोहित
Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान की पर्यटन नगरी जैसलमेर में रियासतकालीन परम्पराएं शुक्रवार को एक बार फिर जीवित होतीं हुई दिखाई दी। जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराज सिंह की मृत्यु के बाद उनके बड़े पुत्र चेतन्यराज सिंह का राज्याभिषेक किया गया और उन्हें जैसलमेर रियासत के 44वें महारावल की पदवी से नवाजा गया।

जैसलमेर के सोनार किले स्थित राजमहल में भव्य समारोह

जैसलमेर के सोनार किले स्थित राजमहल में भव्य समारोह

जैसलमेर के सोनार किले स्थित राजमहल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान चेतन्यराज सिंह का वैदिक मंत्रोच्चार और रियासतकालीन परम्पराओं के अनुसार राजतिलक किया गया और उन्हें रियासत के महाराज के रूप में घोषित किया गया।

 आसपास की रियासतों के हज़ारों प्रतिनिधि भी मौजूद रहे

आसपास की रियासतों के हज़ारों प्रतिनिधि भी मौजूद रहे

इस अवसर पर जैसलमेर जिले के प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ आसपास की रियासतों के हज़ारों प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आजादी के बाद लम्बे अरसे के पश्चात स्थानीय लोगों को राजपरम्पराओं का जीवन्त रूप देखने को मिला।

बृजराज सिंह भाटी का हाल में ही निधन

बृजराज सिंह भाटी का हाल में ही निधन

बता दें कि ज़ैसलमेर के महारावल बृजराज सिंह भाटी पिछले लम्बे समय से इस पद को सुशोभित कर रहे थे, लेकिन 28 दिसम्बर 2020 को उनकी मृत्यु के बाद अब उनके पुत्र कुंवर चेतन्यराज का ज़ैसलमेर रियासत के महाराज के रूप में राज्याभिषेक किया गया।

ग्रामीण अंचलों और शहरी लोग भी राज परम्पराओं के जीवन्त होने के साक्षी बने

कुंवर चेतन्यराज के राज्याभिषेक के मौके पर मारवाड़ की विभिन्न रियासतों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और साथ ही जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों और शहरी लोग भी राज परम्पराओं के जीवन्त होने के साक्षी बने।

 वे पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे

वे पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे

इस अवसर पर चेतन्यराज सिंह ने कहा कि अब समय बदल गया, लेकिन जो मान-सम्मान और जिम्मेदारी उन्हें यहां की जनता ने दी है। उस पर वे पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे और उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में शरीक होने के लिए सभी का आभार जताया।

जैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराज सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, देखें वीडियोजैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराज सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो

Comments
English summary
Chaitanyaraj Singh became new Maharaval of Jaisalmer riyasat after Brijraj Singh's death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X