राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में कार रेसिंग रैली में हादसा, अर्जुन अवार्डी की कार की चपेट में आने से पति-पत्नी व बेटे की मौत

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कार रेसर गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। इंडियन कार रेसर गौरव गिल जोधपुर में इंडियन कार रैली में कार रेसिंग कर रहे थे।

कार रैली का आयोजन निरस्त

कार रैली का आयोजन निरस्त

हादसा शनिवार की सुबह कार्यक्रम की स्टेज से 32 किलोमीटर की दूरी पर समदड़ी बाड़मेर के पास हुआ है। हादसे के बाद आयोजकों ने इंडियन कार रैली का जोधपुर चरण निरस्त कर दिया गया है। हादसे वाली जगह पर किसी को भी जाने से मना किया गया है। वहीं, इस कार रैली का आयोजन करने वाले आयोजक पुलिस केस बताकर इस मामले में कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। हादसे वाली जगह पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

चेतावनी को नहीं लिया गंभीरता से

चेतावनी को नहीं लिया गंभीरता से

कार रेसिंग से पहले ट्रैक पर बाइक चलाने वाले लोगों को इशारा कर दिया गया था कि वे ट्रैक से हट जाएं, लेकिन वे नहीं हटे। मरने वाले तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। इनमें से किसी भी शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। आसपास ज्यादा लोगों के होने के कारण हादसे वाली जगह पर बवाल ज्यादा बढ़ गया है।

डीन मैस्केरेनहस से कड़ी चुनौती की थी उम्मीद

डीन मैस्केरेनहस से कड़ी चुनौती की थी उम्मीद

बता दें कि यहां याच क्लब एफएमएससीआइ इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आइएनआरसी) के तीसरे चरण में गौरव गिल एक बार फिर खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। जोधपुर में इस रैली को मैक्सपीरिएंस नाम दिया गया है, जिसमें गौरव गिल को चेन्नई में हुए राउंड-1 के विजेता डीन मैस्केरेनहस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी।

दंपति समेत तीन की मौत

दंपति समेत तीन की मौत

रेसिंग कार से यह हादसा बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के होतरडी नाड़ी से रावली ढाणी जाने वाले सड़क मार्ग पर हुआ। यहां दंपति व उनका बेटा अपने खेत से वापस लौट रहे थे। तभी अचानक कार रेस में आ रहे कार ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में नेमाराम, उसकी पत्नी पुष्पा और बेटा जितेंद्र शामिल है।

अतिरिक्त जाब्ता तैनात

अतिरिक्त जाब्ता तैनात

हादसे की जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को एक करोड़ से अधिक का मुआवजा व सरकारी आवास आदि मांग पर अड़े रहे। वहीं, सूचना मिलने पर समदड़ी थाना कल्याणपुर थाना मडली थाना सिवाना थाना बालोतरा से एक्स्ट्रा पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी सुखसिह सोढा व एसडीएम प्रमोद सीरवी और तहसीलदार राकेश जैन ने ग्रामीणों से समझाइश की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

स्टेयरिंग-डैशबोर्ड पर लगानी होगी फैमिली फोटो, एक्सीडेंट पर ब्रेक लगाने के लिए गहलोत सरकार का अनूठा आदेशस्टेयरिंग-डैशबोर्ड पर लगानी होगी फैमिली फोटो, एक्सीडेंट पर ब्रेक लगाने के लिए गहलोत सरकार का अनूठा आदेश

Comments
English summary
car Racer Gaurav Gill's Car Accident in Barmer three Person killed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X