राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Heavy Rain In Rajasthan : सीकर में JCB डूबी तो झुंझुनूं कार समा गई पानी में, दो लोगों की मौत

Google Oneindia News

सीकर। शेखावाटी में एक बार ​फिर वर्षों बाद आसमां से पानी आफत बनकर बरसा है। सबसे ज्यादा प्रभावित सीकर जिला है। खुद जिला मुख्यालय पानी में जलमग्न है। वहीं झुंझुनूं जिले के पहाड़ी इलाके में भी बारिश से खासा नुकसान हुआ है। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश से पूरे शेखावाटी में जनजीवन पटरी से उतर गया। 11 लोग पानी में बह गए, जिनमें दो की मौत भी हो चुकी है। वहीं, कई लोगों की जिंदगी एनवक्त पर बचा ली गई।

Car JCB drowned in water after Heavy rain in Sikar And Jhunjhunu

<strong>SIKAR Rain : भारी बारिश से सीकर रेलवे स्टेशन भी डूबा, एनीकट टूटने से बच्चे की मौत, देखें VIDEO </strong>SIKAR Rain : भारी बारिश से सीकर रेलवे स्टेशन भी डूबा, एनीकट टूटने से बच्चे की मौत, देखें VIDEO

इधर, झुंझुनूं जिले में ऊंटवालिया बिसाऊ रेलवे अंडरपास में एक कार पूरी तरह समा गई। कार में सवार 4 लोगों को समय रहते बाहर निकाल किया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार सरदारशहर से अलवर जा रहा था। इस दौरान अंडरपास पार करते वक्त कार पानी में फंस गई।

Car JCB drowned in water after Heavy rain in Sikar And Jhunjhunu

घटना के बारे में जब ग्रामीणों के पता चला को कई लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। रस्सियों के सहारे परिवार को कार से बाहर निकाला गया। जिसमें एक महिला, बच्ची और बेटे समेत ड्राइवर सवार था। जिसके बाद कई घंटों की मेहनत के बाद ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को भी अंडर पास से बाहर निकाला गया। यह परिवार सरदारशहर से अलवर जा रहा था। जिन्होंने चूरू में अधिक बरसात होने के कारण ऊंटवालिया का रास्ता पकड़कर अलवर की तरफ निकलने की कोशिश की। जिससे बरसात से बचा जा सके। बेटे पीयूष ने बताया कि वे लोग अलवर जा रहे थे की गाड़ी इस अंडरपास में समा गई।

<strong>राजस्थान बारिश अपडेट : कई जिलों में भारी बारिश, सीकर में बाढ़ जैसे हालात, इन चार जगहों पर अलर्ट</strong>राजस्थान बारिश अपडेट : कई जिलों में भारी बारिश, सीकर में बाढ़ जैसे हालात, इन चार जगहों पर अलर्ट

Car JCB drowned in water after Heavy rain in Sikar And Jhunjhunu

इधर, सीकर के नानी बांध में पानी आ जाने से टूट गया। जिसकी सूचना पर परिषद ने उसे ठीक करवाने के लिए जेसीबी भेजी। चालक मिट्टी लगा ही रहा था कि अचानक पानी का बहाव ओर तेज हो गया। जेसीबी के चालक सीट तक पानी भर आया। चालक पानी में फंस गया। हालांकि वह जेसीबी के ऊपर चढ़ गया जिससे वह सुरक्षित रहा। सूचना पर दूसरी जेसीबी को बुलाया गया। इस दौरान लोगों की दो घंटे तक सांसें अटकी रही। जरा सी लापरवाही उसकी मौत का कारण बन सकती थी। लेकिन वह भी हिम्मत बांधे सदे हुए पैरों से डटा रहा।

Car JCB drowned in water after Heavy rain in Sikar And Jhunjhunu

खाटूश्यामजी इलाके के गोटेगांव में एनीकट टूटने से दो बालक पानी में बह गए। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को लोगों ने सुरिक्षत निकाल लिया। जानकारी के अनुसार गांव के ही विकास और दिनेश बरसात के बाद एनीकट में भरे पानी को देखने आए थे। इस दौरान एनीकट टूट गया। जिसमें दोनों बह गए। इधर, रानोली श्मशान भूमि के पास बरसाती नाले में तीन बाइक सवार गिर गए। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दो को सुरक्षित निकाल लिया। बात दें कि सीकर जिले में पिछले 15 घंटों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है।

Comments
English summary
Car JCB drowned in water after Heavy rain in Sikar And Jhunjhunu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X