राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : पाली में मेगा हाइवे पर मिली जली हुई लाश, मौत सबके लिए बन गई पहेली

Google Oneindia News

पाली। राजस्थान के पाली जिले के नाड़ोल के पास मेगा हाइवे के किनारे पगडंडी मार्ग पर एक व्यक्ति की अधजली हुई लाश मिली है। मृतक के भाई ने लाश की शिनाख्त रानी निवासी कांतिलाल छिपा के रूप में की हैं। लाश का पता शनिवार सुबह तब चला जब पुलिस का गश्ती वाहन इंटरसेप्टर देसूरी से नाड़ोल की तरफ गुजर रहा था।

Burnt DeadBody found on Mega HighWay in Pali Rajasthan

इस दौरान सड़क किनारे वाहन रोका तो पुलिसकर्मियों की नजर लाश पर पड़ी। लाश मेहता कृषि फॉर्म व हरजी बा के बेरे के पास सड़क से उतरते ही डार मगरा माइंस जाने वाले पगडंडी रास्ते पर पड़ी थी। इस पर गश्ती वाहन के पुलिसकर्मियों ने रानी व देसूरी पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने पर नाड़ोल चौकी के हैडकांस्टेबल परविंदरसिंह पहुंचे।

Donald Trump India Visit: जयपुर में बने सोना-चांदी के इन बर्तनों खाना खाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंपDonald Trump India Visit: जयपुर में बने सोना-चांदी के इन बर्तनों खाना खाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

बाद में देसूरी सीआई भंवरसिंह जाखड़ व रानी एसएचओ हुक्मगिरी गोस्वामी भी पहुंच गए। उच्चाधिकारियों को सूचना मिलने पर एसपी आनन्द शर्मा, एएसपी बृजेश सोनी व सीओ हिमांशु जांगिड़ भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने पाया कि लाश बुरी तरह से जली हुई थी और चेहरा एकदम क्षत विक्षत हो गया था। मृतक एक हाथ मे कड़ा व पेंट पहने हुए था।

Nagaur Viral Video : राजस्थान विधानसभा में गूंजा दलित युवकों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने का मामलाNagaur Viral Video : राजस्थान विधानसभा में गूंजा दलित युवकों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने का मामला

जेब मे उसका मोबाइल मिला। लाश जलकर ठूंठ हो गई थी। इस दौरान पहुंची एफएसएल टीम ने प्रभारी डॉ.वक्तावरसिंह के नेतृत्व में लाश का मुआयना किया और जांच के लिए नमूने लिए। इसी के साथ एमओबी व डॉग स्कवायड भी बुलाई गई। इधर,खबर मिलने पर रानी से मदनलाल छिपा अपने परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। जिसने लाश की पहचान अपने भाई कांतिलाल पुत्र चुन्नीलाल छिपा के रूप में की।

SIKAR : भीख मांगने वाले बच्चों के लिए भगवान से कम नहीं शैतान सिंह कविया, पेंशन के पैसों से पढ़ा रहेSIKAR : भीख मांगने वाले बच्चों के लिए भगवान से कम नहीं शैतान सिंह कविया, पेंशन के पैसों से पढ़ा रहे

कांतिलाल रानी की ऑक्सफोर्ड स्कूल में परिचारक के रूप में कार्यरत था। एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की शिनाख्त 62-64 वर्षीय कांतिलाल पुत्र चुन्नीलाल छिपा के रूप में हुई हैं। मृतक की मृत्यु संदेहास्पद हैं। एक बार पोस्टमार्टम हो जाए और विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र हो जाए। उसके बाद नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

Comments
English summary
Burnt DeadBody found on Mega HighWay in Pali Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X