राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोबाइल चलाने में इतना बिजी हुआ कि पैरों से लिपटकर डसने लगा सांप, युवक ने तोड़ा दम

Google Oneindia News

बूंदी। मोबाइल में खोए रहना 18 वर्षीय युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा है। राजस्थान के बूंदी शहर के बालचंदपाड़ा क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय राजकुमार धोबी मोबाइल में इतना खो गया कि पास से निकल रहे नाग का उसे पता नहीं चला और मोबाइल चलाते-चलाते नाग के पर पांव रख जाने से सांप ने उसके पैर पर तीन बार काट लिया। इससे राजकुमार बेहोश होकर वहीं गिर गया।

Recommended Video

Rajasthan: Mobile चलाने में व्यस्त Man को सांप ने काटा, हुई मौत | वनइंडिया हिंदी
Bundi Young Man put foot on snake while he Busy in Mobile

ग्रामीणों ने सांप को मार डाला

ग्रामीणों ने सांप को मार डाला

बालचंदपाड़ा चौकी इंचार्ज एएसआई सुनील त्यागी ने बताया कि उसके भाई ने रिपोर्ट दी ​है कि 18 वर्षीय राजकुमार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान उसका पैर सांप पर रखा गया था। सर्पदंश से वह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने फिर सांप को मार दिया था। अधिकांश लोगों का मानना था कि वो नागिन थी।

 अस्पताल से पहले लोक देवता के लिए

अस्पताल से पहले लोक देवता के लिए

जानकारी के अनुसार सर्पदंश के बाद परिजन राजकुमार स्थानीय लोकदेवता के धाम पर ले गए। वहां काफी देर तक उसके शरीर में सांप के जहर का असर कम करने का प्रयास किया गया, मगर तबीयत बिगड़ती गई तो फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों में यह चर्चा रही कि अगर राजकुमार को सर्पदंश के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

 इन दिनों खूब निकल रहे सांप

इन दिनों खूब निकल रहे सांप

बालचंदपाड़ा का यह इलाका पहाड़ी है। इन दिनों खूब बरसात हो रही है। बारिश के कारण सांपों के बिलों में पानी पहुंच जाता है तो वे बिलों से बाहर निकल आते हैं। ऐसे में बारिश के दिनों में इस तरह के जहरीले जानवरों के प्र​ति हर किसी को सतर्क रहना चाहिए।

 शव परिजनों को सौंपा

शव परिजनों को सौंपा

सूचना पर बालचंदपाड़ा चौकी इंचार्ज एएसआई सुनील त्यागी जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बालचंदपाड़ा निवासी राजकुमार पढाई करता था।

 यहां रोमांस करता दिखा था सांप का जोड़ा

यहां रोमांस करता दिखा था सांप का जोड़ा

बारां। यूं तो नाग-नागिन को देखते ही डर के मारे हर किसी के रोंगटे खड़े हो जात हैं, मगर वहीं ये प्रेमालाप करते नजर आएं तो यह दृश्य काफी रोमांचक होता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के बारां जिले में देखने का मिला है। यहां के अटरू क्षेत्र में ढिंगपुर रोड किनारे नाग-नागिन का रोमांस कैमरे में कैद हुआ है।

 मनरेगा मजदूरों ने बनाया वीडियो

मनरेगा मजदूरों ने बनाया वीडियो

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सड़कें वीरान पड़ी हैं। ऐसे में जीव-जंतु सड़कों पर घूमते भी दिखाई दे रहे हैं। ढींगपुर में सड़क किनारे महानरेगा के तहत कार्य चल रहा है। एक श्रमिक की नजर रोमांस करते नाग-नागिन पर पड़ी। फिर देखते ही देखते वहां श्रमिकों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान एक श्रमिक ने उनका वीडियो बना लिया। 40 मिनट तक चली इस प्रणयलीला का वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है।

रोमांस करते कैमरे में कैद हुआ नाग-नागिन का जोड़ा, देखें वीडियो

काला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांड<br/>काला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांड

Comments
English summary
Bundi Young Man put foot on snake while he Busy in Mobile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X