राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : शादीशुदा पुलिस कांस्टेबल की लव स्टोरी, रात को 19 वर्षीय प्रेमिका का बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर...

Google Oneindia News

बूंदी। राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल की लव स्टोरी सवाई माधोपुर और बूंदी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादीशुदा यह कांस्टेबल अभिषेक शर्मा अपनी अविवाहित साली से ही इश्क लड़ा रहा था। साली श्यामा शर्मा जब बनी प्रेमिका तो कांस्टेबल जीजा की जिंदगी में भूचाल आ गया। पहले तो जीजा का घर उजड़ा। बीवी दिव्या पाठक छोड़कर चली गई और फिर साली ने ही जीजा को मौत की नींद सुला दिया।

110 दिन पहले लापता हुआ था कांस्टेबल

110 दिन पहले लापता हुआ था कांस्टेबल

बूंदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि बूंदी के बीबनवा रोड निवासी अभिषेक शर्मा बूंदी पुलिस में कांस्टेबल था। वह पुलिस लाइन में तैनात था। 28 अगस्त 2019 को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। साढ़े तीन माह बाद अभिषेक के मामले में बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ। अभिषेक की हत्या सवाई माधोपुर के बौंली कस्बा निवासी उसकी फुफेरी साली 19 वर्षीय श्यामा शर्मा ने अपने दोस्त 21 वर्षीय नावेद रंगरेज के साथ मिलकर की थी।

जीजा-साली आधी रात को सुनसान जगह पर अकेले मिले, फिर 110 दिन बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, Videoजीजा-साली आधी रात को सुनसान जगह पर अकेले मिले, फिर 110 दिन बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, Video

 इसलिए की कांस्टेबल अभिषेक की हत्या

इसलिए की कांस्टेबल अभिषेक की हत्या

बूंदी पुलिस ने कांस्टेबल अभिषेक शर्मा की हत्या की आरोपी श्यामा और नावेद को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले रखा है। पूछताछ के दौरान श्यामा ने बताया कि वह उसके और अभिषेक के प्रेम प्रसंग की वजह से उसकी ममेरी बहन दिव्या पाठक का घर उजड़ गया। इसलिए वह अभिषेक से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती थी, लेकिन अभिषेक उसे छोड़ने को तैयार नहीं था। इसलिए उसने अभिषेक हत्या की योजना बनाई।

BUNDI : जीजा के प्यार में कातिल बनी साली, राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल को मारकर शव किले में गाड़ा, VIDEOBUNDI : जीजा के प्यार में कातिल बनी साली, राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल को मारकर शव किले में गाड़ा, VIDEO

 साली ने यूं की जीजा की हत्या

साली ने यूं की जीजा की हत्या

बूंदी पुलिस की पूछताछ में श्यामा ने बताया कि अभिषेक की हत्या की योजनानुसार 28 अगस्त की रात को उसे खुद के जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने बौंली बुलाया। जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद श्यामा व नावेद योजनानुसार अभिषेक को बौंली स्थित विजयगढ़ किले में ले गए। जहां उसके पर सिर लोहे के पाइप से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव किले में ही गाड़ दिया।

 पुलिस से बचने के तमाम उपाय किए

पुलिस से बचने के तमाम उपाय किए

बूंदी पुलिस अपने ही लापता कांस्टेबल अभिषेक ​शर्मा का सुराग लगाने में 110 दिन खपा दिए। इसकी वजह यह बताई जा रही है श्यामा और नावेद ने पूरी वारदात को बेहर शातिर ढंग से अंजाम दिया। कदम कदम पर पुलिस से बचने का उपाय ढूंढ़ा। कांस्टेबल का शव किले में दफन करने के बाद उसके कपड़े बौंली के तालाब किनारे पटक दिए ताकि लगे कि उसने आत्महत्या कर ली और पुलिस व परिजन उसे तालाब में तलाशते रहे। अभिषेक की मोटरसाइकिल कुएं में डाल दी। वहीं, उसके मोबाइल की सिम निकालकर फेंक दिए।

ऐसे पकड़ी गई हत्या की आरोपी साली

ऐसे पकड़ी गई हत्या की आरोपी साली

बूंदी एएसपी सतनाम सिंह के अनुसार अभिषेक हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस करीब 200 मोबाइलों की लोकेशन खंगाली। अभिषेक और श्यामा के मोबाइल को भी जांच के दायरे में लिया, मगर ये आपस में बात करने के लिए दूसरे मोबाइलों का इस्तेमाल करते थे। फिर जांच के दौरान तीन मोबाइलों की लोकेशन देर रात विजयगढ़ फोर्ट के आस-पास आई। शक के आधार पर श्यामा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह गुमराह करती रही। फिर सच उगल दिया।

Comments
English summary
Bundi Police constable Abhishek Sharma Murder Case Update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X