राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रात को परिवार के मुखिया की तबीयत बिगड़ी, सुबह दरवाजे पर लटका मिला आटे का पुतला, नीबू और अंडा, पूरा परिवार सदमे में

Google Oneindia News

बूंदी। राजस्थान के बूंदी में अंधविश्ववास व जादू टोना से जुड़ा एक मामला सामने आया है। इससे एक परिवार सदमे है, क्योंकि परिवार के मुखिया की भी तबीयत खराब हो गई। परिजन इसकी वजह जादू टोना को मान रहे हैं। जानकारी के अनुसार बून्दी में भरतपुर से आकर एक परिवार परसों से रह रहा है। परिवार के मुखिया जगदीश चौधरी यहां पोस्ट ऑफिस में नौकरी करते हैं।

Bundi family in tension from Black magic

मंगलवार रात जगदीश चौधरी के तेज पेट दर्द होने लगा और वे अचानक जमीन पर छटपटाने लगे। कुछ देर बाद अपने आप ही आराम आ गया। परिवार ने इस बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। हर किसी मौसम में परिवर्तन की वजह से पेट दर्द होना माना।

<strong>देवर से इश्क लड़ा रही भाभी ने 1000 रुपए देकर करवाई पति की हत्या, 'बोली-नशे में धुत करके मार देना' </strong>देवर से इश्क लड़ा रही भाभी ने 1000 रुपए देकर करवाई पति की हत्या, 'बोली-नशे में धुत करके मार देना'

ऐसे में उन्होंने नीबू पानी, इनो वगैरह आदि पीया और पेट दर्द की घटना को अनदेखा कर दिया, मगर जब सुबह परिवार उठा और घर का मुख्य दरवाजा खोला परिजनों के होश उड़ गए। दरवाजे पर जादू टोना किया हुआ था। इससे परिवार सदमें है। बता दें कि कोई आटे से बनाया हुआ आदमी का पुतला, अंडा, नींबू व दो मिर्ची को धागे में पिरोकर चौधरी के घर के मुख्य दरवाजे पर लटका गया। उन पर रोली से स्वास्तिक व उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। आटे से बनाए हुए पुतले में आलपीन गड़ी हुई थी।

Bundi family in tension from Black magic

इन सबको एक धागे में पिरोकर मैन गेट के वहां लाइट के तार पर बांध रखा था। इसे देख परिवार सदमे में आ गया और रात में चौधरी के पेट दर्द की घटना को भी इससे जोड़कर देख रहा है। परिवार की महिला मानवती चौधरी व अनिता चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी हमारे घर में पीली सरसों, काली सरसों जैसी कई चीजें मिली है और अब यह घटन सामने आई है। यह कोई इत्तेफाक नहीं है बल्कि कोई जानबूझकर उनके परिवार के साथ ऐसा कर रहा है।

Comments
English summary
Bundi family in tension from Black magic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X