राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ा सांड, जानिए आखिर यहां तक पहुंचा कैसे?

By विश्वनाथ सैनी
Google Oneindia News


Sikar News, सीकर। राजस्थान के लोसल कस्बे में दो मंजिला मकान की छत पर एक सांड चढ़ गया, ​जो करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा जा सका। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ हो गई और हर कोई इस अजीब घटनाक्रम को मोबाइल के कैमरे में कैद करने में उत्साहित नजर आया।

Bull climbs on the roof in rajasthans sikar

जानकारी के अनुसर लोसल के वार्ड 14 में बस स्टैण्ड के पास दो मंजिला मकान है। उसके कुछ निर्माण कार्य चलने के कारण रात को मुख्य दरवाजा खुला रह गया था। ऐसे में बाहर से आया सांड सीढ़ियों से होता हुआ दो मंजिला मकान की छत पर चल गया। मकान में रह रहे लोगों को उस समय पता लगा जब सुबह आस-पास के लोगों ने उनकी छत पर सांड चढ़ा देख उन्हें जानकारी दी। सांड नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था। वह बार-बार छत की दीवारों के पास आकर नीचे कूदने की कोशिश में था।

क्रेन की मदद से उतारा नीचे

क्रेन की मदद से उतारा नीचे

ऐसे में आस-पास के घरों में रह रहे लोग दहशत में आ गए और सांड को छत से नीचे उतारने में जुट गए, मगर उसे नीचे नहीं उतारा जा सका। तमाम प्रयासों के बाद लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को इसकी सूचना दी। करीब दो घंटे बाद पशु चिकित्सक मौके पर आए। क्रेन भी लाई गई। चिकित्सकों ने सांड के बेहोशे वाले इंजेक्शन लगाए और फिर उसे रस्सों से बांधकर क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया।

आवारा पशुओं से परेशान

आवारा पशुओं से परेशान

लोसल के लोगों का कहना है कि कस्बे में आवारा पशुओं से हर कोई परेशान है। बीच बाजार सड़क पर आवारा पशु घूमते मिल जाते हैं। इनकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाए जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है।

रतनगढ़ में टंकी पर चढ़ा था सांड

रतनगढ़ में टंकी पर चढ़ा था सांड

लोसल जैसा ही मामला 12 जुलाई 2016 को चूरू जिले के रतनगढ़ में भी सामने आ चुका है। रतनगढ़ के नवलगढ़िया उच्च जलाशय पर सांड चढ़ गया था। वह सीढ़ियों से होता हुआ वहां पहुंचा। लोगों ने उच्च जलाशय सांड चढ़ा देख नगर पालिका प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा जा सका। कुछ युवक हिम्मत करके सीढ़ियों से उच्च जलाशय पर चढ़ और सांड को नीचे तरफ हांकना शुरू किया तब जाकर वह नीचे आया।

Comments
English summary
Bull climbs on the roof in rajasthan's sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X