राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलवर: पेट्रोल पम्प पर रुकी गाड़ी तब फिल्मी स्टाइल में भाग गई दुल्हन, दूल्हे ने पीछे दौड़कर पकड़ा

Google Oneindia News

Alwar News, अलवर। दुल्हन खरीद की मंडी बन चुके राजस्थान के अलवर जिले में महिला की खरीद-फरोख्त का एक और मामला सामने आया है। मामला तब खुला जब दुल्हन डेढ़ माह बाद अपनी माँ के साथ पति को धोखा देकर भागने की फिराक में थी। हालांकि दुल्हन की मां ने लड़के पर अपनी बेटी को भगाकर लाने के आरोप लगाए हैं।

एक लाख 80 हजार रुपए लेकर कराई शादी

एक लाख 80 हजार रुपए लेकर कराई शादी

मामला किशनगढ़बास का है। जहाँ एक मुस्लिम लड़की को हिन्दू बता कर बिचौलिए ने एक लाख अस्सी हजार में यादव लड़के से उसकी शादी करा दी। अब कुछ समय लड़के के घर गुजारने के बाद लड़की अपनी माँ के साथ रफूचक्कर होने की फिराक में थी, लेकिन पति ने ग्रामीणों की मदद से उसे हवालात पहुंचाया।

एक फरवरी को मंदिर में करवाई शादी

एक फरवरी को मंदिर में करवाई शादी

जानकारी के अनुसार अलवर के किशनगढ़बास थाना अंतर्गत गोठड़ा निवासी अजीत यादव की शादी नहीं हो रही थी। उसके परिवार शादी करवाने वाले दलालों से सम्पर्क किया। उन्होंने एक फरवरी 2019 को अजीत की शादी एक लाख अस्सी हजार रुपए लेकर एक लड़की से करवा दी, जिसे दलालों ने हिन्दू लड़की बताया जबकि वह मुस्लिम लड़की थी। उसका नाम ममता बताया गया था। उसका वास्तविक नाम असमीना है।

भाग जाने के तलाशती रही मौके

भाग जाने के तलाशती रही मौके

हिन्दू मंदिर में शादी करवाए जाने के डेढ़ माह तक ममता अजीत के घर रही। इस दौरान हर समय भागने के मौके तलाशती रहती थी। एक दिन उसने अपने माता-पिता को गाड़ी लेकर बुलवा लिया। इधर, ममता अपने पति के साथ दूसरी गाड़ी में अस्पताल में इलाज करवाने के बहाने से रवाना हुई। रास्ते में पेट्रोल पम्प गाड़ी रोके जाने के दौरान ममता गाड़ी से उतरकर भाग गई। इस बीच अजीत को वहां अपनी सास दिखाई दी तो उसे शक हुआ।

Hari Bhakar : घायल होने के बाद भी PAK फौज पर ग्रेनेड बरसाता रहा राजस्थान का 21 वर्षीय फौजीHari Bhakar : घायल होने के बाद भी PAK फौज पर ग्रेनेड बरसाता रहा राजस्थान का 21 वर्षीय फौजी

सास ने लगाए बेटी को भगा कर लाने के आरोप

सास ने लगाए बेटी को भगा कर लाने के आरोप

इस दौरान सास ने अजीत पर ही अपने बेटी को भगा कर लाने व जबरदस्ती रखने के आरोप लगा डाले। यह सुन पति अजीत के होश उड़ गए। मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई। पीड़ित अजीत ने अपनी आपबीती ग्रामीणों को बताई और उनकी मदद से दोनों मां बेटी को थाने पहुंचाया तब हकीकत सामने आई।

Comments
English summary
Bridal buying case disclosed in alwar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X