राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत-PAK बॉर्डर पर श्रीगंगानगर में घर पर गिरा 'बम', छत का हुआ ये हाल

Google Oneindia News

Sriganganagar News, श्रीगंगानगर। पुलवामा हमला और एयर स्ट्राइक के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस दौरान पाक अपनी नापाक हरकतों से भी बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को पाक की ओर से सरहद पार यूएवी भिजवाए गए, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया। वहीं रविवार देर शाम श्रीगंगानगर जिले के 3बी छोटी गांव के घरों पर बमनुमा वस्तु गिरने से लोग दहशत में आ गए।

Bomb dropped at home in Sriganganagar on Indo-Pak border

यह बमनुमा वस्तु ग्रामीण वरियाम सिंह के घर की छत को तोड़ते हुए नीचे गिरी। देखते ही देखते वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी। इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। सीओ सिटी इस्माइल खान ने बताया कि घटना के संबंध में सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई है। फिलहाल यह वस्तु बम जैसी दिखाई पड़ती है। यह बम है या नहीं। इसका पता तो सेना की जांच में ही पता चल सकेगा।

Bomb dropped at home in Sriganganagar on Indo-Pak border

ये भी पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर से ISI के लिए काम करने के संदेह में जैसलमेर का नवाब खान गिरफ्तार

इधर, आईएसआई के लिए काम करने के संदेह में गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रविवार को जयपुर से आई सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीम ने जैसलमेर के सम इलाके की गांगा बस्ती में नवाब खान के घर दबिश देकर उसे पूछताछ के लिए अपने साथ जयपुर ले गई।
सूत्रों के अनुसार नवाब खान पर पाक खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप है। यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पूर्व नवाब खान का परिवार पाकिस्तान जाकर आया था। सुरक्षा एजेंसियों की यह कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके की गई थी कि स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जीप सफारी के ग्राहक बनकर गई टीम

आरोपी नवाब खान सम क्षेत्र में जीप चलाने का काम करता था। विश्व प्रसिद्ध सम के धोरों में जीप सफारी करने के लिए दुनियाभर से सैलानी आते हैं। कई दिनों से नवाब की गतिविधि संदिग्ध लगने पर सुरक्षा एजेंसियां उस पर निगरानी रख रही थी। रविवार को विशेष टीम उसके पास जीप सफारी का ग्राहक बनकर पहुंची।

रिश्तेदार को बुलाकर जीप सौंपी
जीप किराए पर करने के बाद उसके साथ कई जगह पर घूमे और जैसलमेर पहुंचे। यहां पर टीम ने जीप चलाक नवाब खान को बताया कि वे अपना मोबाइल सम में ही भूल जाने की बात कही। इस पर नवाब ने अपने परिचित को उनका मोबाइल लेकर बुलाया। मोबाइल लेकर आए नवाब के रिश्तेदार को उसकी जीप सौंपकर नवाब को टीम अपने साथ जयपुर ले गई।

Comments
English summary
Bomb dropped at home in Sriganganagar on Indo-Pak border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X