राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : रीतने लगा बीसलपुर बांध, जयपुर-अजमेर को बस इतने ही दिन मिल पाएगा पेयजल

Google Oneindia News

Tonk News , देवली (टोंक). राजस्थान की लाइफलाइन बीसलपुर बांध सूखने की कगार पर है। टोंक जिले के देवली में बने बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार कम हो रहा है, जिसके चलते राजधानी सहित आसपास के आधा दर्जन जिलों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

bisalpur bandh can supply water to jaipur till february 2019

राजस्थान में इस बार बारिश होने के कारण Bisalpur Bandh में सिर्फ एक आरएल मीटर पानी की ही आवक हुई और अब बांध से पानी की आपूर्ति इसी तरह से की गई तो बांध जयपुर व अजमेर जैसे शहरों की महज एक माह तक ही प्यास बुझा पाएगा।

आपको बता दें कि बांध का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर है। इसमें 38.70 टीएमसी पानी भरता है। इस बार बीते 30 सितम्बर को बांध में पानी की आवक रुकने के दौरान बांध का गेज 310.22 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। तब बांध में लगभग 15 टीएमसी पानी था। इसी सप्ताह बांध का गेज 309.28 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। इसमें 09 टीएमसी पानी शेष बचा हुआ है, जो कुल जलभराव का लगभग 25 प्रतिशत पानी शेष है।

बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि अब तक 4 टीएमसी सिंचाई के लिए दिया जाता था, जो इस बार नहीं दिया जाएगा और लगभग 5 टीएमसी पानी पेयजल के लिए दिया चुका है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि Bisalpur Dam से पेयजल सप्लाई में 40 प्रतिशत की कटौती की गई है और पेयजल के पुराने स्तोत्रों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस बार बारिश कम हो पाने से बीसलपुर बांध में उम्मीद के मुताबिक पानी नहीं आ पाया, जिससे आने वाले दिनों में पेयजल आपूर्ति के लिए अन्य स्रोतों का सहारा लिया जाएगा।

बीसलपुर बांध में ज्यों ज्यों पानी का स्तर घट रहा है। उसके साथ ही जलदाय विभाग की भी सांसें फूलती नजर आ रही हैं, क्योंकि बीसलपुर बांध में जलस्तर में कमी के साथ-साथ पेयजल में भी कटौती करनी पड़ रही है। बांध में उपलब्ध पानी फरवरी माह तक ही लोगों के कंठ तर कर सकता है, ऐसे में फरवरी के बाद से पेयजल की किल्लत परेशान कर सकती है।

Comments
English summary
bisalpur bandh can supply water to jaipur till february 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X