राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : परिदों के लिए बनी 55 फीट ऊंची इमारत, 9 फ्लैट में रहते हैं 900 पक्षी

Google Oneindia News

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले सालासर में परिदों के लिए अनूठा आशियाना बनाया गया है। करीब 55 फीट ऊंची इमारत के नौ फ्लैट में 900 पक्षी रह रहे हैं। पक्षियों के रंग-बिरंग यह बहुमंजिला इमारत सालासर बालाजी गोशाला परिसर में सालासर पुजारी परिवार की ओर से बनवाई गई है। सालासर बालाजी गोशाला राजस्थान की मॉडल व हाइटेक गोशाला है।

चूरू के सालासर में बना पक्षी विहार

चूरू के सालासर में बना पक्षी विहार

बता दें कि 'पक्षी विहार' के नाम से बनाए गए परिंदों के इस अनूठे आशियाने में प्रत्येक मंजिल पर सौ पक्षियों के रहने की जगह है। इमारत में पक्षियों के ठहरने के लिए 4 फ्लोर और एक हॉल भी बना हुआ है। इसके साथ एंट्री के लिए 144 दरवाजे बने हुए हैं।यानी हर मंजिल में कुल 16 गेट हैं। पक्षियों के इस आशियाने के पास ही एक चुग्गा घर भी बनाया गया है. जहां जाकर ये पक्षी अपना पेट भर सकते हैं और फ्लैट में आकर आराम कर सकते हैं।

राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी भिड़े, दो जवान घायल, देखें वायरल वीडियोराजस्थान-यूपी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी भिड़े, दो जवान घायल, देखें वायरल वीडियो

श्रीगंगानगर में भी बनी है ऐसी इमारत

श्रीगंगानगर में भी बनी है ऐसी इमारत

परिंदों के लिए इसी तरह की इमारत श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड स्थित श्री कल्याण भूमि में भी बनी है, जिसका निर्माण 29 जुलाई 2019 को करवाया गया है। 32 फीट की ऊंचाई पर बने इस पक्षी घर में 13 मंजिल हैं। 312 निवास स्थल हैं। इसमें एक साथ 624 पक्षी रह सकते हैं। यह पक्षी विहार देखने में किसी बहुमंजिला इमारत जैसा है। श्रीगंगानगर के लोगों में यह पक्षियों के 'फ्लैट' के नाम से भी पहचान बना रहा है।

 झुंझुनूं : कबूतरों के लिए बने 11 सौ फ्लैट

झुंझुनूं : कबूतरों के लिए बने 11 सौ फ्लैट

झुंझुनूं स्थित श्री गोपाल गोशाला में वर्ष 2016 में खासकर कबूतरों के लिए 1100 फ्लैट का निर्माण शुरू हुआ। सालभर में बनकर तैयार हो गए। यहां कबूतरों के 550 जोड़ों के एक साथ रहने का इंतजाम किया गया है। दरअसल, यह एक कबूतरखाना है, जो श्रीगोपाल गौशाला झुंझुनूं में महावीर प्रसाद भौड़की की स्मृति में बनाया गया है।

Comments
English summary
Bird house in Salasar Gaushala Churu, 900 birds live in 9 flats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X