राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भीलवाड़ा : लोगों ने कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल, व्हीलचेयर पर दादी ने भी बढ़ाया हौसला, देखें तस्वीरें

Google Oneindia News

भीलवाड़ा। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मामले में राजस्थान का पहला हॉटस्पॉट भीलवाड़ा अब अपने ही अंदाज में इस महामारी से लड़कर मिसाल बनता जा रहा है। भीलवाड़ा ने शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रफ़्तार पर ब्रेस से लगा दिए हैं। यही वजह है कि भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 27 पर अटका हुआ है। नए मामले सामने नहीं आ रहे है। पुराने मरीजों में से भी अधिकांश ठीक होकर घर लौट रहे हैं। हालांकि यहां पर कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

सामूहिक प्रयासों का नतीजा

सामूहिक प्रयासों का नतीजा

राजस्थान की कपड़ा नगरी भीलवाड़ा कोरोना से जंग जीतता नजर आ रहा है। यह सब यहां के प्रशासन, पुलिस, मेडिकल स्टाफ व आमजन के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है।

Recommended Video

Coronavirus: Bhilawar Model ने दी कोरोना को मात, पूरे India में हो सकता है लागू | वनइंडिया हिंदी
 महाकर्फ्यू के चौथे दिन पुलिस ने निकाली वाहन रैली

महाकर्फ्यू के चौथे दिन पुलिस ने निकाली वाहन रैली

कोरोना को हराने में आमजन की भागीदारी की एक बानगी मंगलवार को उस वक्त देखने को मिली जब महाकर्फ्यू के चौथे दिन पुलिस ने वाहन रैली निकाली। रैली पर शहर के लोगों ने फूल बरसाए और कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे इन लोगों का हौसला बढ़ाया।

 भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू हुई रैली

भीलवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू हुई रैली

बता दें कि भीलवाड़ा में कोरोना वायरस को रोकने के लिए 24 मार्च से जारी लॉकडाउन के साथ-साथ यहां पर तीन से तेरह अप्रैल तक महाकर्फ्यू लगा हुआ है। कोरोना के खौफ के बीच महाकर्फ्यू लगाने वाला भीलवाड़ा देश का इकलौता शहर है। मंगलवार को महाकर्फ्यू के चौथे दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के नेतृत्व में वाहन रैली शाम पांच बजे कंट्रोल रूम के बाहर से शुरू हुई। पुलिस उपाधीक्षक, थानाप्रभारी अपनी-अपनी जीपों में सवार थे। उनके बीच में रक्षा दल की महिला पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस के साथ कई जवान मोटरसाइकिलों पर हेलमेट पहनकर रवाना हुए।

 भीलवाड़ा में इन रास्तों से गुजरी रैली

भीलवाड़ा में इन रास्तों से गुजरी रैली

रैली भीलवाड़ा के गोल प्याऊ चौराहा, पुराना भीलवाड़ा, आरके, आरसी व्यास, सुभाषनगर होते ही रैली गांधीनगर, बापूनगर, आजादनगर, कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती, मेन सेक्टर शास्त्रीनगर होते हुए कोतवाली के समाप्त हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए चल रहे थे। सायरन की आवाज सुनकर लोग छतों और घरों से बाहर निकल आए। बापूनगर में रैली का जबर्दस्त स्वागत किया। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए। इस दौरान छतों पर खड़े लोगों ने थालियां बजाकर सेल्यूट किया। गांधीनगर में मुस्लिम समुदाय ने भी पुलिसकर्मियों का फूलों से स्वागत किया। फूलों की सड़कों पर चाद्दर बिछ गई।

 दादी ने पुलिस को जंग जीतने का आशीर्वाद दिया

दादी ने पुलिस को जंग जीतने का आशीर्वाद दिया

बापूनगर में अस्सी साल की एक बुजुर्ग महिला का ज्जबा भी देखते ही बनता था। पुलिस के स्वागत के लिए भी वह व्हील चेयर पर परिजनों के साथ गेट पर आ गई। नली से श्वास ले रही थी। उसने भी हाथ खड़े करके पुलिस को जंग जीतने का आशीर्वाद दिया। पुलिसकर्मियों ने उनको सेल्यूट किया।

जानिए Bhilwara कैसे बन गया CoronaVirus का 'हॉटस्पॉट', विदेश से जुड़े हैं तार, 24 लोग पॉजिटिवजानिए Bhilwara कैसे बन गया CoronaVirus का 'हॉटस्पॉट', विदेश से जुड़े हैं तार, 24 लोग पॉजिटिव

Comments
English summary
Bhilwara People showered flowers on Corona warriors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X