राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनूठी शादी : हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे बाराती, फिल्मों की बजाय देशभक्ति गानों पर जमकर नाचे, देखें VIDEO

Google Oneindia News

भीलवाड़ा। सामूहिक विवाह सम्‍मेलन खर्चीली शादियों और दिखावे से बेचने का संदेश देते हैं, मगर भीलवाड़ा में एक अनोखा विवाह सम्‍मेलन देखने को मिला। इस विवाह सम्‍मेलन की खास बात यह रही कि इसमें तिरंगा भी लहराया। कई लोग हाथों में तिरंगा लिए शामिल हुए। इसका मकसद सिर्फ लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाना था। भीलवाड़ा के इस अनूठे सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत राष्‍ट्र प्रेम का जज्‍बा जगाने से हुई और समापन सड़क सुरक्षा नियमों की पालन व स्‍वच्‍छता की शपथ के साथ हुआ। कार्यक्रम में विधायक गोपाल खण्‍डेलवाल सहित सिखवाल समाज के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

4 जोड़ों की हुई शादी

4 जोड़ों की हुई शादी

भीलवाड़ा के राजीव गांधी ऑडोरियम में आयोजित सिखवाल (ब्राह्मण) समाज के सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में 4 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। वात्‍सल्‍य सेवा संस्‍थान के बैनर तले हुए इस आयोजन की शुरुआत दूल्हा-दुल्हनों द्वारा राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने और जन-गण-मन राष्‍ट्रगान के साथ हुई।

बिंदौरी में दिखा देशभक्ति का रंग

बिंदौरी में दिखा देशभक्ति का रंग

इसके बाद मे निकाली गई बिंदौरी में हाथी-घोड़ों की पालकी के साथ बाराती राष्‍ट्रीय ध्‍वज के साथ भारत माता की जयकारे लगाते चल रहे थे। दुल्‍हन श्‍वेता शर्मा ने बताया कि यह पहला मौका था जब शहर में ऐसी शादी हुई, जिसमें फिल्‍मों धुनों की जगह राष्‍ट्रभक्ति गीतों पर बाराती थिरकते नजर आए। शादी समारोह के दौरान वर-वधु को समाज के दान-दाताओं ने पारितोषिक के रूप में स्‍कूटी प्रदान की गई।

परिवहन निरीक्षक अनिल तिवाड़ी ने बांटे हेलमेट

परिवहन निरीक्षक अनिल तिवाड़ी ने बांटे हेलमेट

सम्‍पतराज कन्‍दोई, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, सिखवाल (ब्राह्मण) ने बताया कि सिखवाल समाज के परिवहन निरिक्षक अनिल तिवाड़ी ने उनके जीवन का मोल समझते हुए अपने निजी खर्च से हेलमेट प्रदान किए। इस मौके पर तिवाड़ी ने यातायात नियमों की पालना व सड़क सुरक्षा को देखते हुए युवाओं को सड़क सुरक्षा का संकल्‍प दिलाया।

 वेदी पर भी लगा था तिरंगा

वेदी पर भी लगा था तिरंगा

वहीं, इस विवाह समारोह में फेरों के समय वेदी में भी देश की शान तिरंगा लगा हुआ था और सात फेरों के बाद वैदी से उठते समय पण्डित ने वर-वधू को स्‍वच्‍छता का संकल्‍प दिलाया। वात्‍सल्‍य सेवा संस्‍था की ओर से वर-वधु के माता-पिता को तिरूपत्ति हवाई यात्रा के टिकट भी प्रदान किए गए।

बीकानेर एक्सीडेंट : बड़ी बहन की शादी से दो दिन पहले एक साथ उठी सगी बहनों की अर्थी, रो पड़ा पूरा राजलदेसरबीकानेर एक्सीडेंट : बड़ी बहन की शादी से दो दिन पहले एक साथ उठी सगी बहनों की अर्थी, रो पड़ा पूरा राजलदेसर

Comments
English summary
Bhilwara people attended marriage with Tiranga
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X