राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhilwara Seat: करोड़पति BJP प्रत्याशी के पास वाहन नहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पर 1.39 करोड़ की देनदारी

By मोहम्मद दिलशाद खान
Google Oneindia News

Bhilwara News, भीलवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भीलवाड़ा सीट से भाजपा के सुभाष बहेड़िया और कांग्रेस के रामपाल शर्मा मैदान में हैं। दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। चुनावी शपथ पत्र में दोनों प्रत्याशियों ने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा कुछ यूं दिया है।

Bhilwara lok sabha election 2019 candidates property details

भाजपा प्रत्याशी के पास नहीं एक भी वाहन

सम्पत्ति के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया से आगे हैं। बहेड़िया और उनकी पत्नी के पास 23.27 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। लोकसभा चुनाव 2014 में बहेड़िया की संपत्ति 14.28 करोड़ रुपए थी। पांच साल में बहेड़िया दम्पत्ति की संपत्ति करीब 9 करोड़ रुपए बढ़ी है। विशेष बात यह है कि बहेड़िया दंपत्ति के पास एक भी वाहन नहीं है। बहेड़िया के पास रिवाॅल्वर भी है। पति-पत्नि नौकरी भी करते हैं ।

6 साल में करीब 3.65 करोड़ रुपए बढ़ी सम्पत्ति

6 साल में करीब 3.65 करोड़ रुपए बढ़ी सम्पत्ति

कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा की संपत्ति में 6 साल में करीब 3.65 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2013 में जब शर्मा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा। तब शर्मा दंपति की चल-अचल सपंत्ति करीब 3.83 करोड़ थी, जो बढ़कर 7.49 करोड़ हो गई है। शर्मा के पास एक रिजोर्ट भी है।

भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया

भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया

भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया के पास 22 लाख और उनकी पत्नी के पास 61.84 लाख के जेवर हैं। 2014 में बहेड़िया के पास 117500 और पत्नी के पास 24300 की नगदी थी। 2019 में बहेड़िया के पास 50,1000 और 29300 की नगदी है। बहेड़िया के पास सोना व सोने के हीरा मिश्रित आभूषण है, जिनका वजन 468 ग्राम, बाजार मूल्य 22,01100 और पत्नी के पास आभूषण हैं, उनका वजन 1403 ग्राम और बाजार मूल्य 61,84200 रुपए है।


बहेड़िया के पास माण्डलगढ़ व पुर रोड पर 2 जगह कृषि् भूमि। खुद व पत्नी के पास रामप्रसाद नगर और कुवाड़ा में भी जमीन है। खुद के पास सुभाषनगर, गांधी नगर व पत्नी के पास आरके काॅलोनी व आवासीय भवन, खुद के पास जयपुर में प्लाट है। बहेड़िया बीकाॅम, सीए की पढ़ाई कर चुके है और एक भी अपराधिक मुकदमा नहीं है। वर्ष 2014 में बहेड़िया पर 8665902 और 2019 में 1827380 रुपए की देनदारी है।

कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा

भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के पास 2013 में 547895 रुपए और पत्नी के 385745 रुपए थे। 2019 में शर्मा के पास 160809 और पत्नी के पास 174682 रुपए की नकदी है। इस दम्पति के पास कार भी हैं।

शर्मा के पास 225 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 697500 और पत्नी के पास 425 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 1317500 रुपए है। शर्मा के पास जोधड़ास में खुद का रिजोर्ट है। खुद व पत्नी के नाम आरसी व्यास काॅलोनी व पालड़ी में भी जमीन है। जयपुर में आवासीय भवन भी है। शर्मा दम्पत्ति व्यवयायी है और रामपाल ने प्रथम वर्ष तक पढ़ाई की है।

शर्मा पर करेड़ा थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज है। 2013 में 3179948 और पत्नी के पास 3261205 और 2019 में 16716996 और पत्नी के पास 7383107 रुपए की चल सपत्ति है। 2013 में शर्मा की 1007444 और 2019 में 13903434 की देनदारी है।

यहां जानिए भीलवाड़ा लोकसभा सीट का इतिहास

<strong>कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे के साथ BJP में शामिल, लोकसभा चुनाव में भाजपा को होगा यह फायदा</strong>कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे के साथ BJP में शामिल, लोकसभा चुनाव में भाजपा को होगा यह फायदा

Comments
English summary
Bhilwara lok sabha election 2019 candidates property details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X