राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : लापता दूल्हा और उसका चाचा शादी का समय निकल जाने के बाद बाइक समेत कुएं में पड़े मिले

Google Oneindia News

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के गांव नगला पुरोहित से लापता एक दूल्हा और उसका चाचा बुधवार सुबह मृत मिले हैं। 16 फरवरी को शादी होनी है। उसी के कार्ड बांटने के लिए दोनों एक फरवरी को घर से निकले थे। उसके बाद से लापता थे। पुलिस और परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे।

एक फरवरी से थे लापता

एक फरवरी से थे लापता

जानकारी के अनुसार भरतपुर के बयाना पुलिस थाना इलाके के गांव नगला पुरोहित के दो भाई बब्बन और कप्तान सिंह की शादी 16 फरवरी 2020 को तय थी। 30 जनवरी को बब्बन सिंह अपने चाचा किशन सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिश्तेदारी में शादी के कार्ड बांटने निकले था। एक फरवरी की शाम को उन्होंने बोसोली में अपने रिश्तेदारों को फोन किया कि वे कार्ड बांटने आ रहे हैं। खाना उनके घर ही खाएंगे, मगर दोनों ही उस रिश्तेदार के घर नहीं पहुंचे। उनके वापस नहीं आने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई।

कन्हैया पारीक: किसान का बेटा 3 बार फेल होने के बाद बना राजस्थान द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का टॉपरकन्हैया पारीक: किसान का बेटा 3 बार फेल होने के बाद बना राजस्थान द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का टॉपर

वैर रोड किनारे कुएं में मिले

वैर रोड किनारे कुएं में मिले

परिजनों ने उनकी अपने स्तर पर तलाश की और रिश्तेदारों को भी उनके बारे में पूछा। फिर पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार सुबह भरतपुर में वैर रोड पर सड़क किनारे मंगलवार रात को एक किसान अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान उसे पास स्थित कुएं से बदबू आई। उसने टॉर्च से देखा तो कुएं में एक मोटरसाइकिल और एक व्यक्ति गिरे नजर दिखे। सूचना पाकर बयाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार सुबह क्रेन मंगवाकर स्थानीय लोगों की मदद से बाइक व शवों को बाहर निकलवाया।

 16 फरवरी को शादी टली

16 फरवरी को शादी टली

शवों की शिनाख्त बब्बन और किशन के रूप में हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ये बाइक समेत कुएं में जा गिरे। पुलिस ने दोनों के शव बयाना सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, 16 फरवरी तक बब्बन का पता नहीं लगने पर शादी टाल दी गई। सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची, बयाना सीओ खींव सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 शादी नहीं करने देने की धमकी

शादी नहीं करने देने की धमकी

वहीं, एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच कर साक्ष्य उठाए। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में हादसा माना जा रहा है। जिस स्थान पर दोनों के शव मिले हैं, वहां बगल से ही सड़क है। पुलिस को आशंका है कि अचानक से किसी वाहन के आने पर संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक समेत सड़क किनारे मोड पर स्थित कुए में जा गिरे। वहीं, परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों ने उनको बब्बन की शादी नहीं होने की धमकी दी थी।

 अंतिम बार भुसावर रोड पर दिखे

अंतिम बार भुसावर रोड पर दिखे

इसकी जानकारी पुलिस को परिजन बता चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी संदेह जताते वालों लोगों तक पूछताछ तक नहीं कर पाई है। उधर, चाचा-भतीजे अंतिम दफा भुसावर स्टेट हाई-वे के टोल फुटेज में नजर आए थे और उसी दिन शाम 6.30 बजे से उनके मोबाइल स्वीच ऑफ हैं। अंतिम मोबाइल लोकेशन वैर थाना क्षेत्र की सुहास के आसपास मिली थी।

राजस्थान : शादी से पहले दूल्हा चाचा के साथ रहस्यमयी ढंग से गायब, दुल्हन का रो-रोकर हुआ बुरा हालराजस्थान : शादी से पहले दूल्हा चाचा के साथ रहस्यमयी ढंग से गायब, दुल्हन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Comments
English summary
Bharatpur Missing Groom and uncle found well with bike after marriage date
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X