राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : सगाई के 25 दिन बाद मेजर राहुल सिंह शहीद, दिसंबर में होनी थी शादी, तिरंगे में लिपटकर लौटेंगे घर

By कपिल चीमा
Google Oneindia News

Bharatpur news in Hindi, भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में कुम्हेर तहसील के गांव गुंसारा निवासी आर्मी ऑफिसर 32 वर्षीय मेजर राहुल सिंह जम्मू कश्मीर के माछल सेक्टर में स्थित ग्लेशियर में शहीद हो गए। उनकी पार्थिव देह बुधवार दोपहर तक पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। गांव में उनका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

1987 को जन्मे थे राहुल सिंह

1987 को जन्मे थे राहुल सिंह

जानकारी के मुताबिक मेजर राहुल सिंह जम्मू कश्मीर में ग्लेशियर पर तैनात थे। वहां किसी कारण के चलते उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनको मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वर्ष 1987 में जन्मे मेजर राहुल सिंह का 1997 में मिलिट्री स्कूल की कक्षा 6 में चयन हुआ था और 13 मार्च 2013 में उनको कमीशन मिला। लेफ्टिनेंट पर चयन हुआ।

25 दिन पहले आए ​थे घर

25 दिन पहले आए ​थे घर

परिजनों के अनुसार राहुल सिंह 25 दिन पहले ही अपनी छुट्टी बिताकर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। साथ ही घर पर 25 दिन छुट्टियों के दौरान उनकी सगाई रस्म भी पूरी हो गई। उनकी शादी उत्तर प्रदेश के हशनपुर की युवती से दिसंबर में होनी तय की गई थी।

पिता व भाई भी आर्मी में

पिता व भाई भी आर्मी में

राहुल सिंह के पिता रामवीर सिंह आर्मी में सूबेदार थे, जो करीब 5 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए और उनका बड़ा भाई रोहताश सिंह भी आर्मी में मेजर पद पर तैनात हैं। बहन की शादी हो चुकी है। उनकी माँ का देहांत 1997 में हो गया था। बुधवार को जैसे ही अपने सपूत के शहीद होने की सूचना गाँव में पहुंची तो गाँव में शोक की लहर फ़ैल गई।

गांव वालों ने की धारा 370 हटाने की मांग

गांव वालों ने की धारा 370 हटाने की मांग

शहीद राहुल सिंह के परिजन और ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन हो रहे आतंकी हमलों व सुविधाओं की कमी के कारण हमारे जवान शहीद हो रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से बनी है। इसलिए अब समय आ गया है कि मोदी को अहम फैसले लेने चाहिए, जिससे आए दिन देश के सपूत शहीद नहीं हो। साथ ही उन्होंने मांग की कि अब सरकार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा देनी चाहिए।

<strong>राजस्थान में पा​क सीमा पार से 26 साल बाद फिर 'हमला', जैसलमेर-बाड़मेर के लोगों की उड़ी नींद</strong>राजस्थान में पा​क सीमा पार से 26 साल बाद फिर 'हमला', जैसलमेर-बाड़मेर के लोगों की उड़ी नींद

Comments
English summary
bharatpur major rahul singh martyrs in jammu kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X